फ़िरोज़ खान,बारां
बारां 02 दिसम्बर। पूर्व मंत्री प्रमोद भाया एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष पानाचंद मेघवाल ने बताया कि पंचायत समिति अटरु के वार्ड संख्या 8 में हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की हुई जोरदार हार से बोखलाकर सांसद दुष्यंत सिंह, मंत्री बाबूलाल वर्मा एवं प्रभूलाल सैनी तथा बारां जिले के स्थानीय विधायकों के दबाव में आकर विद्युत निगम के अधिकारी-कर्मचारियों ने तानाशाही वाला तरीका अपनाकर पुलिस की मौजुदगी में किसानों के 50 से अधिक डीपी ट्रांसफार्मर उतार कर टयूबवैलो के कनेक्शन काट दिये है। उपचुनाव हारते ही बिजली विभाग के अभियंता एवं कर्मचारी ट्रकों एवं टेªक्टरों के साथ इन गांवों में पहुंचे एवं पुलिस जाब्ते की मदद से किसानों की डीपीयां उतरवाई जिससे क्षेत्र के किसानों में आक्रोष के साथ भय का वातावरण बन गया है।बौखलाए भाजपा जनप्रतिनिधियों ने आज दिनांक को सहकारी बैंको के अधिकारी-कर्मचारियों को भी इस वार्ड 8 के गांवों में भेजा और उन्हें धमकियां दी कि अगर बैंक की बकाया चुकता नहीं हुई तो उन्हें जैल भेजा जाएगा जिससे किसानों में भय का वातावरण है। नोटबंदी के चलते उनकी फसलें बिक नहीं रही है, नये नोटों के चलन से उनके पास रोजमर्रा के खर्चे के लिए पैसे नहीं है, ऊपर से भाजपाई बिजली विभाग एवं सहकारी बैकों के माध्यम से हार का कहर उन पर टूट पडा है। क्षेत्र में 19-20 किसानों के ऊपर मुकदमें दर्ज किए गए है जिसकी कांग्रेस कडे शब्दों में निंदा करती है।पूर्व मंत्री भाया एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष मेघवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा सांसद, मंत्री एवं विधायक अपनी गिरी हुई हरकतों से परहेज करें अन्यथा गांवों में घुसने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हे काले झंडे दिखाए जाएंगे एवं कांग्रेस पार्टी को मजबूरन जन सहयोग से बारां जिला बंद का आव्हान करना पडेगा।
