महिला कांग्रेस ने वार्ड न.3 में की जन सुनवाई

zzबीकानेर 3 दिसंबर 2016।शहर जिला महिला कांग्रेस की ओर से जन सुनवाई शनिवार को वार्ड न.3 सर्वोध्य बस्ती में आम जन की समस्याओ को सुना गया। और उनकी समस्याओ से रूबरू हुए। शहर जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुनीता गौड़ की अगुवाई में शहर के विभिन वार्डो की जन सुनवाई के दूसरे चरण में आयोजित शिविर में नगर निगमएसावर्जनिक वितरण प्रणाली और समाजिक न्याय अधिकारिता विभाग से जुडी विभिन समस्याओ को लेकर वार्ड वासियो ने समस्याओ के निराकरण के लिए आवेदन दिए लोगो में इन विभागों को लेकर भारी आक्रोश व्यक्त किया। जन सुनवाई में वहीदा बानो,शकुरन बानो,राधा मेघवाल,मेहरुनिशा ने अपनी समस्या रखते हुए कहा की सर्वोध्य बस्ती में सड़क से वंचित गलियो में सड़क बनवाने और क्षतिग्रस्त सड़को पर डामरी करण करवाने तथा क्षेत्र में बन चुकी सीवरेज लाइन में कनेक्शन दिलवाने की मांग की।उन्होंने बताया की सीवरेज कनेक्शन के आभाव में गलियो में पानी एकत्रित होने से गंदगी का आलम बना हुआ है।बार बार निगम और नगर विकास न्यास को समस्याओ पर ध्यान आकर्षित करने के बावजुद भी कोई सुनवाई नही हो रही है। हाजी शकरून,खेरून बानो,जमीला ने कहा की विधवा पेंशन स्वीक्रत होने के बावजूद भी नही मिल रही है। उन्होंने बताया की कई लोगो को पेंशन मिल रही थी परंतु पिछले तीन माह से पेंशन नही मिल रही है। उन्होंने बताया की सम्बंधित विभाग को जानकारी देने के बाद भी सुनवाई नही हो रही है। इसी प्रकार वार्ड के नागरिको ने बताया है की सावर्जनिक वितरण प्रणाली के तहत मिलने वाले खाद्यान नही मिल रहा है।क्षेत्र के नागरिको ने बताया की वार्ड न.3 में सफाई कर्मचारी नियमित नही आने से जगह जगह कचरे के ढेर लगे है और सफाई व्यवस्था चौपट पड़ी है।मजिद के पास भी कचरे के ढेर लगे हुए है।शाध्रुदीन ने अपनी समस्या रखते हुए कहा की बी पी एल और ए पी एल उभोक्ताओ को खाद्य आपूर्ति से कई लोग राशन कार्ड होने के बावजूद भी वंचित है। इस अवसर पर शहर उपाध्यक्ष कमला बिश्नोई,मुमताज बानो,शबनम बानो,हबीबा चौधरी,आशा स्वामी ने जन समस्याओ को दर्ज रजिस्टर कर चिन्हित किया।

error: Content is protected !!