मानव सेवा का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत करेगा रोटी बैंक – रिणवा

ranka-ji-photoबीकानेर, 4 दिसम्बर। वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्राी राजकुमार रिणवा ने रविवार को पीबीएम अस्पताल के सामने फीता काट कर रोटी बैंक का उद्घाटन किया । इस अवसर पर रिणवा ने कहा कि हमारा समाज बहुल धार्मिक समाज है लेकिन मानव जीवन का सबसे बड़ा धर्म मानव मात्रा की सेवा है। सभी धर्मों में परमार्थ अथवा परोपकार की महत्ता प्रतिपादित की गई है। इस रोटी बैंक के शुरू होेने से वे उम्मीद करते हैं कि इसके माध्यम से शहरवासी और परोपकार कर अपने जीवन को सफल बनाएंगे। उन्होंने कहा कि जीवन के लिए बीमारी एक बड़ा कष्ट है ऐसे में गांव से इलाज के लिए शहर में अस्पताल पहुंचने वाले लोगों को इस रोटी बैंक के माध्यम से बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि वे उम्मीद करते हैं कि शहरवासी इस रोटी बैंक के पीछे छुपी परमार्थ की भावना को समझते हुए यहां अपने घर से गर्म रोटी बनाकर यहां जमा करवा कर लोगों की मदद करेंगे। समाज सेवा के इस उत्कृष्ट कार्य से अन्य लोग भी प्रेरित होंगे। यहां पहुंचने वाले असमर्थ और गरीब लोगों के लिए यह रोटी बैंक बेहद महत्वपूर्ण साबित होगा।
रिणवा ने कहा कि राज्य सरकार ने जो योजनाएं चलाई है उनसे आमजन को लाभ मिलेगा तथा गरीबी दूर होगी। नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका ने कहा कि रोटी संग्रहण का कार्य यदि घर-घर जाकर किया जाए तो यह काफी उपयोगी रहेगा। उन्होंने कहा कि एलिवेटेड रोड और चांद मल बाग के निर्माण कार्य जल्द शुरू किए जाएंगे। इस अवसर पर डॉ सत्यप्रकाश आचार्य ने कहा कि यह रोटी बैंक राज्य में अनुकरणीय प्रयास है । सामाजिक कार्यकर्ता सुमन जैन, मकसूद अहमद ने भी रोटी बैंक को जरूरतमंदों के लिए बहुत उपयोगी बताया और संस्था को मुबारक बाद दी । इस अवसर पर मोहम्मद इरशाद, भूपेन्द्र शर्मा, मोहन सुराणा, सुनीता गौड, डॉ ललित मोहन तथा के के शर्मा सहित कई गणमान्यजन उपस्थित थे।
इससे पूर्व युवा सर्वधर्म संस्था की ओर से रोटी बैंक में निःशुल्क भोजन सेवा का शुभारंभ किया। संवितसोमगिरी ने समारोह से पहले लोगों को भोजन कराया। युवा सर्वधर्म संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद इकबाल ने मंत्राी का स्वागत किया। मंत्राी ने संस्था के सदस्यों को प्रशस्ति पत्रा देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन ज्योतिप्रकाश रंगा ने किया।
—–
बीकानेर, 4 दिसम्बर। नगर विकास न्यास के अध्यक्ष महावीर रांका का रविवार को विभिन्न स्थानों पर अभिनंदन किया गया। इस दौरान उन्होंने नगर के विकास की संभावनाओं पर चर्चा की।
रविवार प्रातः तेरापंथ सभा, तेरापंथ महिला मंडल तथा तेरापंथ युवक परिषद भीनासर की ओर से न्यास अध्यक्ष का भव्य अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे। वहीं भीनासर में पानमल डागा के आवास पर भी रांका का अभिनंदन हुआ। यहां जेठमल सेठिया, शांतिलाल बैद तथा भीखमचंद बैद आदि मौजूद थे। इसके बाद रांका ने वन, पर्यावरण एवं खान राज्य मंत्राी राजकुमार रिणवा के साथ शिवबाड़ी मंदिर में संवित सोममिरि का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रो. श्याम सुंदर ज्याणि ने वन संरक्षण से संबंधित कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर युधिष्ठिर सिंह भाटी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

error: Content is protected !!