मेडिकल कॉलेज ग्राउंड का मौका मुआयना किया

dm-photoबीकानेर, 4 दिसम्बर। संभागीय आयुक्त सुवालाल, महानिरीक्षक (पुलिस) बिपिन कुमार पांडे, जिला कलक्टर वेदप्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप सिंह कपूर ने रविवार को अधिकारियों के साथ मेडिकल कॉलेज ग्राउंड का मौका मुआयना किया। उन्होंने राज्य सरकार के वर्तमान कार्यकाल के तीन वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के लिए टेंट, बैठक, पार्किंग, सुरक्षा सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। संभागीय आयुक्त ने कहा कि राज्य सरकार के कार्यकाल के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विकास प्रदर्शनी, आरोग्य मेला, खादी एवं सहकारिता मेला तथा जनसभा आयोजित होगी। मेडिकल कॉेलेज ग्राउंड में सभी कार्यक्रमों के स्थल निर्धारित कर दिए गए हैं। समय रहते सभी तैयारियां सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्धारित फॉर्मेट के अनुसार डोम एवं टेंट आदि लगवाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर सहीराम दुसाद, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नम्रता वृष्णि, नगर निगम आयुक्त राकेश जायसवाल, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त डॉ.राकेश शर्मा, नगर विकास न्यास सचिव महेन्द्र सिंह सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
—–
बीकानेर, 4 दिसम्बर। जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी वेदप्रकाश ने मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान कार्यक्रम के तहत रविवार को आयोजित विशेष शिविरों का औचक निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने सैनिक विश्राम गृह, पंचशती सर्किल स्थित महिला जागृति परिषद बालिका विद्यालय तथा सोफिया उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्थापित मतदान केन्द्रों का अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने मतदाताओं के फॉर्म नंबर 6, 7, 8 और 8 क भरवाने के साथ, उन्हें इस संबंध में जानकारी देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बीएलओ, प्रत्येक फॉर्म की सभी जानकारियां भरें। उन्होंने वहां मौजूद मतदाताओं से बातचीत भी की तथा अभियान के बारे में जाना। इस अवसर पर जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नम्रता वृष्णि तथा अतिरिक्त संभागीय आयुक्त डॉ. राकेश शर्मा मौजूद थे।

सीएडी सभागार में बैठक
बीकानेर, 4 दिसम्बर। संभागीय आयुक्त सुवालाल की अध्यक्षता में रविवार को सीएडी सभागार में बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान राज्य सरकार के वर्तमान कार्यकाल के तीन वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं की तैयारियों के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में विभिन्न सरकारी एवं निजी विद्यालयों के प्रधानाचार्य मौजूद थे।
इस अवसर पर संभागीय आयुक्त ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्राप्त चैकलिस्ट के अनुसार फ्लेगशिप योजनाओं पर आधारित निबंध, चित्राकला, भाषण एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन भी मुख्य समारोह के दौरान किया जाएगा। इन प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के उपनिदेशक ओमप्रकाश सारस्वत को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। प्रभारी अधिकारी द्वारा सभी प्रतियोगिताओं के आयोजन संबंधी तैयारियां की जाएंगी। उन्होंने कहा कि इन प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक विद्यालयों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएं। प्रतियोगिता से पूर्व प्रार्थना सभाओं में राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं की जानकारी दिए जाने के निर्देश दिए।
संभागीय आयुक्त ने कहा कि इसी दौरान कबड्डी, वॉलीबाल सहित विभिन्न पारम्परिक खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित होंगी। जिला खेल अधिकारी द्वारा इसकी तैयारियां की जाएं। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों को प्रदर्शनी का अवलोकन भी करवाया जाए, जिससे वे भी राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें। उन्होंने बताया कि इस दौरान किशोरी बालिकाओं के हीमोग्लोबीन की जांच भी की जाएगी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसकी तैयारियां की जाएं। इस अवसर पर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त डॉ. राकेश कुमार शर्मा ने प्रदर्शनी के ले-आउट के बारे में बताया।
बैठक में जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नम्रता वृष्णि सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
—–
बीकानेर, 4 दिसम्बर। राज्य सरकार के वर्तमान कार्यकाल के तीन वर्ष पूर्ण होने पर मेडिकल कॉलेज ग्राउंड में 13 से 16 दिसम्बर तक आरोग्य मेला आयोजित किया जाएगा। मेले के नोडल अधिकारी तथा उपनिदेशक आयुर्वेद सीताराम शर्मा ने बताया कि मेले के दौरान आयुर्वेद, होम्योपैथ, यूनानी, योग, प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति के विशेषज्ञ चिकित्सकीय परामर्श देंगे। इस दौरान इन पद्धतियों से संबंधित दवाइयों के विक्रय और प्रदर्शन की स्टाल्स लगाई जाएंगी। पंचकर्म एवं क्षारसूत्रा की जानकारी भी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन प्रातः योग विशेषज्ञों द्वारा योगाभ्यास करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि आरोग्य मेले से संबंधित तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
—–
बीकानेर, 4 दिसम्बर। मतदाता सूचियों के संक्षिप्त विशेष पुनरीक्षण अभियान के तहत रविवार को जिले के 1 हजार 481 मतदान केन्द्रों पर आयोजित विशेष शिविरों को विभिन्न अधिकारियों को औचक निरीक्षण किया गया। अधिकारियों ने 665 मतदान केन्द्र देखे, इनमें 13 स्थानों पर बूथ लेवल अधिकारी अनुपस्थित पाए गए। इनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी वेदप्रकाश के निर्देशानुसार पहली बार व्यापक स्तर पर इन शिविरों के औचक निरीक्षण की व्यवस्था की गई। इस कार्य के लिए उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया था। विशेष अभियान के दौरान इन अधिकारियों ने खाजूवाला के 109, बीकानेर पश्चिम के 48, पूर्व के 160, कोलायत के 78, लूणकरनसर 55, श्रीडूंगरगढ़ के 127 तथा नोखा के 88 मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान खाजूवाला के छह, बीकानेर पश्चिम के दो तथा श्रीडूंगरगढ़ के पांच बूथ लेवल अधिकारी अनुपस्थित पाए गए। इन सभी बीएलओ को नोटिस जारी किए जाएंगे।
—–
बीकानेर, 4 दिसम्बर। राज्य सरकार के वर्तमान कार्यकाल के तीन वर्ष पूर्ण होने पर विधानसभावार विकास पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा। इसकी शुरूआत सोमवार को श्रीडूंगरगढ़ से होगी।
विकास अधिकारी श्रीडूंगरगढ़ वीरपाल सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम श्रीडूंगरगढ़ कें पंचायत समिति परिसर में प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक आयोजित होगा। कार्यक्रम में श्रीडूंगरगढ़ विधायक किसनाराम नाई मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। वहीं विभिन्न जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं आमजन भी इसमें भागीदारी निभाएंगे। इसमें विभिन्न विभागों के स्टाल्स लगाए जाएंगे, जिनके माध्यम से योजनाओं का प्रचार-प्रसार, गत तीन वर्षों में किए गए कार्यों की जानकारी देने के साथ योजनाओं के तहत पात्रा लोगों को लाभांवित करवाने संबंधी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क हैल्थ चैकअप तथा महिलाओं में कैंसर जागरूकता शिविर भी लगाए जाएंगे। शिविर में राज्य सरकार की उपलब्धियों से संबंधित लघु फिल्में तथा स्लाइड्स आदि प्रदर्शित की जाएंगी।

error: Content is protected !!