भवन जीर्ण शीर्ण, नही है दरवाजे,खिड़कियां

img-20161205-wa0220फ़िरोज़ खान,बारां
बारां 6 दिसंबर । किशनगंज ब्लॉक के कई स्कूलो की बिल्डिंग जीर्ण शीर्ण अवस्था में है । विभाग द्वारा नही करवाई जा रही मरमत, और ना ही बने तब से हुआ नया निर्माण । ऐसा ही एक स्कूल राजकीय शिक्षा कर्मी प्राथमिक विद्यालय गजरोंन है । जो 1993 में बना था । उसके बाद से आज तक इस विद्यालय की मरमत तक नही हुई । कमरों के दरवाजे, खिड़कियां टूटी हुई है । बच्चो को बैठने मात्र दो कमरे है । जिनमे भी न दरवाजा हे,और ना ही खिड़कियां । एक कमरा हे जिसको ऑफिस बना रखा है,उसमें ही स्टोर रूम हे, आंगनबाड़ी व् पोषाहार का सामान भी इसी ऑफिस में पड़ा हुआ । क्योंकि जो आंगनबाड़ी का कमरा हे उसके दरवाजे , खिड़कियां नही है । और ना भवन की रंगाई पुताई हुई है । देखने से नही लगता कि ये स्कूल हे, या खण्डर जगह जगह प्लास्टर उखड़ा हुआ है । फर्श भी खराब हो चूका है । स्कूल में लगा एक हैण्डपम्प में पानी तो आता है, मगर ये पानी लाल आता है । बच्चे इसी हैण्डपम्प से अपनी प्यास बुझा रहे है । इस कारण बीमारियां होने का खतरा इन बच्चो बना रहता है । शौचालय भी पुरी तरह से जीर्ण शीर्ण है । विद्यालय में दो अध्यापक कार्यरत है । अध्यापक दीनदयाल सेन ने बताया कि नामंकन 40 बच्चो का है । और प्रतिदिन 20-22बच्चो की उपस्थिति रहती है ।उन्होंने बताया कि भवन की मत्म्मत के लिए एस एम सी की बैठक में प्रस्ताव लेकर हर वर्ष भेजा जाता है । उसके बाद भी विभाग द्वारा अभी तक मरम्मत नही कार्रवाई गयी है । स्कूल की छतों पर बड़ा बड़ा घास उगा हुआ है । मुख्य दरवाजा नही है, इस कारण पशु अंदर आ जाते हे, और मैदान में गंदगी कर जाते है ।

error: Content is protected !!