विकास पखवाड़े के तहत एक दिवसीय शिविर बुधवार को

bikaner samacharबीकानेर, 6 दिसम्बर। राज्य सरकार के कार्यकाल के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विकास पखवाड़े के तहत राजकीय फोर्ट उच्च माध्यमिक विद्यालय के मैदान में बुधवार को एक दिवसीय शिविर प्रातः 11 से सायं 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
निगम आयुक्त आर के जायसवाल ने बताया कि शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। आयोजना विभाग द्वारा आधार व भामाशाह नामांकन के आवेदन पत्रा स्वीकार किए जाएंगे। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार सामग्री प्रदर्शन के साथ पोषाहार में परोसे जाने वाले व्यंजनों की जानकारी दी जाएगी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा वरिष्ठ नागरिक, विशेष योग्यजन, विधवा पेंशन, पालनहार योजना, विवाह सहायता योजना आदि के आवेदन लिए जाएंगे। दीन दयाल राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत स्वरोजगार व प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी।
जायसवाल ने बताया कि शिविर में नगर निगम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास न्यास, राजस्व, वन, श्रम, कृषि, पशुपालन, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, विद्युत, सार्वजनिक निर्माण विभागों द्वारा भी विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। शिविर में जनकल्याणकारी कार्यक्रमों व फ्लेगशिप योजनाओं से सम्बंधित प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी।
—–
नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
बीकानेर, 6 दिसम्बर। नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । नागरिक सुरक्षा केन्द्र के उपनियंत्राक ज्ञानेन्द्र सिंह शेखावत ने फायर स्टेशन गेरेज में झण्डा रोहण किया। इस अवसर पर लिडिग फायरमैन महेन्द्र सिंह करनावत व अन्य स्वयंसेवकों द्वारा परेड का आयोजन किया गया। समारोह में सराहनीयय कार्य के लिए प्रशंसा पत्रा वितरित किये गये । नागरिक सुरक्षा उप केन्द्र नाल बडी में झण्डा रोहण किया गया।
—–
सशस्त्रा सेना ध्वज दिवस बुधवार को
बीकानेर, 6 दिसम्बर। सशस्त्रा सेना ध्वज दिवस बुधवार को मनाया जाएगा। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल बी के मजूमदार ने बताया कि इस अवसर पर जिले के उच्च अधिकारियों को स्टीकर लगाकर फंड इकट्ठा किया जाएगा। साथ ही विभिन्न विभागों, संस्थाओं, निगमों व आमजन से शहीद सैनिकों के आश्रितों, वृद्ध व असहाय गौरव सेनानियों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं के लिए फंड इक्टठा करने हेतु स्टीकर्स व कार ध्वज वितरित किए जाएंगे। कर्नल मजूमदार ने आम नागरिकों से इस अवसर पर अधिक से अधिक मात्रा में सहयोग राशि प्रदान करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर दान में दी गई राशि पर आयकर में पूरी तरह छूट प्राप्त होगी।
—-
जियो टेगिंग के लिए दिया जाएगा प्रशिक्षण
बीकानेर, 6 दिसम्बर। पंडित दीन दयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर के दौरान इंदिरा आवास योजना 2011-12 से वर्ष 2015-16 तक के स्वीकृत आवासों के सामाजिक अंकेक्षण, भौतिक सत्यापन एवं जियो टेगिंग करवाने व मनरेगा के स्वीकृत कार्यों की जियो टेगिंग के लिए 8 दिसम्बर को जिला परिषद सभागार का आयोजन किया जाएगा।
जिला परिषद अधिशाषी अभियंता (ईजीएस) ने संगीता सोलंकी ने बताया कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय शिविर को ग्राम सभा दिवस मानकर उनसे पूर्व प्रत्येक पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों से स्वीकृत कार्यों व आवसों का जियो टेगिंग कार्य ब्लॉक संसाधन, आवास सहायक व टैग आफिसर इंदिरा आवास योजना द्वारा किया जाना है। इस सम्बंध में यह प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है।
—–

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्राी 9 दिसम्बर को बीकानेर आएंगे
बीकानेर, 6 दिसम्बर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्राी राजेन्द्र सिंह राठौड़ 9 दिसम्बर को चूरू से प्रस्थान कर रात 9 बजे बीकानेर पहुंचेंगे तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे। राठौड़ 10 दिसम्बर को बीकानेर में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे तथा दोपहर 1 बजे जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
राठौड़ 13 दिसम्बर को चूरू से प्रातः 8 बजे रवाना होकर 11 बजे बीकानेर पहुंचेेंगे तथा राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे तथा राज्य स्तरीय आरोग्य मेले का उद्घाटन करेंगे।
—-
कैंसर रोग की पहचान, जांच के लिए आयोजित होगा शिविर
बीकानेर, 6 दिसम्बर। कैंसर रोग की पहचान, जांच व परामर्श शिविर एसडीएम राजकीय जिला चिकित्सालय में बुधवार को 9 से 3 बजे तक आयोजित किया जाएगा। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एल हटीला ने बताया कि विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा रोगियों की जांच की जाएगी तथा आवश्यक उपचार उपलब्ध करवाते हुए लोगों को इस रोग के लक्षण एवं बचाव के उपाय के बारे में बताया जाएगा। शिविर में डॉ सी एस थानवी, एनसीडी प्रभारी, डॉ मखन लाल सैनी, डॉ एम एस राजपुरोहित, डॉ हिमांशु दाधीच, डॉ सुषमा अपनी सेवाएं देंगी। शिविर में मुख्यतया पुरूषों के मुंह, फेफड़े, ग्रासनली और अमाशय के कैंसर तथा स्त्रिायों के गर्भाशय, स्तन और मुंह कैंसर से सम्बंधित सभी प्रकार की जांच कर बचाव व उपचार बताएं जाएंगे।
—-
राज्य स्तरीय चार दिवसीय मेला आरोग्य मेला 13 दिसम्बर से
बीकानेर, 6 दिसम्बर। राज्य स्तरीय आरोग्य मेला जिला मुख्यालय पर 13 से 16 दिसम्बर तक सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज ग्राउण्ड पर आयोजित किया जाएगा।
आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग द्वारा आयोजित किए जाने वाले इस मेले में आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी, योग, प्राकृतिक चिकित्सा आदि पद्धतियों से निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। साथ ही औषधीय पादपों का प्रदर्शन, विभिन्न विषयों पर सेमीनार तथा सूचना, शिक्षा, प्रचार से सम्बंधित कार्य किए जाएंगे। मेले में आयुष औषधि निर्माताओं द्वारा अपने उत्पादों का प्रदर्शन एवं विपणन किया जाएगा। प्रतिदिन प्रातः 7 से 8 बजे तक निष्णांत योग का अभ्यास करवाया जाएगा। साथ ही आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथिक, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्रा में हो रहे नवीनतम चिकित्सा शोध कार्यों का भी प्रदर्शन किया जाएगा।

—–
54 वां गृह रक्षा स्थापना दिवस मनाया
बीकानेर, 6 दिसम्बर। 54 वां गृह रक्षा स्थापना दिवस समारोह मंगलवार को आयोजित किया गया। समारोह में गृह रक्षा एवं सीमा गृह रक्षा के स्थाई स्टाफ तथा गृह रक्षा स्वयं सेवकों ने झंडारोहण कर सलामी दी।
इस अवसर पर गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र के कमाण्डेन्ट मेजर गजेन्द्र सिंह ने राज्यपाल, गृह मंत्राी आदि का संदेश पढ़ा और गृह रक्षा संगठन के कार्यों पर प्रकाश डाला। समारोह में सराहनीय कार्य करने वाले 11 गृह रक्षा स्वयं सेवकों को प्रतीक चिन्ह दिए गए।
—–
महिला सशक्तीकरण कार्यशाला आयोजित
बीकानेर, 6 दिसम्बर। राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में मंगलवार को युवा विकास केन्द के तत्वावधन में महिला सशक्तीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारत स्काउट गाइड की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ विमला ठुकवाल ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि छात्राओं को अपनी योग्यता के अनुरूप कौशल बढ़ाने के लिए प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में छात्राएं अपनी सामर्थ्य के अनुरूप अपना विकास करेंगी तभी उनका आत्म विश्वास बढे़गा और वे सशक्त हो सकती हैं।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में महिला सुरक्षा सलाहाकार समिति की मंजू नागल ने महिला हिंसा व उत्पीड़न को रोकने के लिए घर से शुरूआत करने की बात कही। उन्होंने साइबर तकनीक के प्रति सजग करते हुए छात्राओं को हर छोटी घटना के प्रति सतर्क रहने को कहा। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ उमाकांत गुप्त ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्योदान सिंह ने छात्राओं को कर्तव्यनिष्ठ बनाने का संदेश दिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय उप प्राचार्य डॉ पुष्पा चौहान, युवा विकास प्रकोष्ठ की सभी सदस्य, महाविद्यालय स्टाफ, रंजरिग, एनएसएस व एनसीसी की छात्राएं भी उपस्थित थी। युवा विकास प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ अभिलाषा आल्हा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

error: Content is protected !!