बीकानेर, 7 दिसम्बर। राज्य सरकार के कार्यकाल के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विकास पखवाड़े के तहत राजकीय फोर्ट उच्च माध्यमिक विद्यालय के मैदान पर¬ बुधवार को एक दिवसीय विकास शिविर व प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। बीकानेर पूर्व व पश्चिम विधानसभा क्षेत्रों में कराए गए विकास कार्यों की शिविर में पोस्टर, बैनर आदि के माध्यम से आमजन को जानकारी दी गई।
इस अवसर पर पश्चिम विधानसभा क्षेत्रा विधायक डॉ. गोपाल जोशी ने कहा कि गत 3 वर्षाें में राज्य सरकार ने ‘अच्छा काम ठोस परिणाम’ के उद्देश्य को लेकर कार्य किया, जिससे आमजन को बड़ी राहत मिली तथा प्रदेश का चहंुमुखी विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि बीकानेर की समृ़द्ध संस्कृति, साहित्य व परम्परा की विश्व भर में अलग पहचान है। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे की पहल पर सूरसागर, रवीन्द्र रंगमंच आदि के वर्षों से लम्बित कार्य पूर्ण हुए। अब शीघ्र ही एलिवेटेड रोड का कार्य शुरू होगा, जिससे रेल फाटकों की समस्या का स्थाई समाधान निकलेगा। उन्होंने बताया कि विधायक कोष से शहर में मांड म्यूजियम की स्थापना की गई है, इससे नए कलाकारों को प्रोत्साहन मिलेगा। महारानी सुदर्शन महाविद्यालय की छात्राओं के लिए छात्रावास का जीर्णोद्धार किया जाएगा। शहर में भूमिगत वि़द्युत केबल डाली गई है, जिससे वि़द्युत की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी। शोभासर में पानी के दूसरे फिल्टर प्लांट का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। शहर में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृृढ़ किया गया है।
पूर्व विधानसभा क्षेत्रा विधायक सिद्धि कुमारी ने कहा कि मुख्यमंत्राी के नेतृत्व में प्रदेश विकास के नये आयाम छू रहा है। बीकानेर में भी शिक्षा, स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में अभूतपूर्व कार्य किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व विधानसभा क्षेत्रा के सभी वार्डों में विधायक कोष से आधारभूत सुविधाओं से संबंधित कार्य करवाए गए हैं व शीघ्र ही यहां और विकास कार्य करवाए जाएंगे। महापौर नारायण चौपड़ा ने कहा कि नगर निगम द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था व सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था दुरूस्त करने के पुख्ता प्रबन्ध किए गए हैं। कचरा संग्रहण कार्य को गति देने के लिए नए ट्रेक्टर्स की खरीद हुई है तथा नाला निर्माण व सफाई कार्य में नई जेसीबी मशीनों के प्रयोग से कार्य में तेजी आई है। गंगाशहर व शिवबाड़ी क्षेत्रा में सीवर लाइन डाली जाएंगी। उन्होंने बताया कि नगरीय विकास कर संग्रहण में उल्लेखनीय प्रगति हुई है।
नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका ने कहा कि शहर के सर्वांगीण विकास हेतु हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। न्यास द्वारा रवीन्द्र रंगमंच, हेरिटेज वॉक, सूरसागर आदि स्थानों पर विकास कार्य करवाए गए हैं। पीबीएम अस्पताल परिसर में अनेक भवनों के निर्माण का कार्य दु्रत गति से चल रहा है। शहर के विभिन्न चौराहों का सौन्दर्यकरण किया गया है। उन्होंने कहा कि चौखूंटी व पूगल रोड ओवरब्रिज के निर्माण से आमजन को बड़ी राहत मिली है। अनाज मंडी के पास ओवरब्रिज बनाने का कार्य भी प्रस्तावित है।
संभागीय आयुुक्त सुवालाल ने कहा कि शिविर के माध्यम से आमजन को फलैगशिप योजनाओं की विस्तृत जानकारी मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि अधिकारी फील्ड में जाकर आमजन को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दंे, जिससे सभी पात्रा लोग लाभान्वित हो सकें। डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य ने कहा कि गत तीन वर्षांें में आमजन की अपेक्षा के अनुरूप विकास के अनेक कार्य करवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का पूर्ण सजगता के साथ क्रियान्वयन किया जाए। निगम आयुक्त आर. के. जायसवाल ने बताया कि शिविर म¬ें अधिकारियों द्वारा आमजन को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। विभिन्न विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में आमजन से आवेदन पत्रा भरवाए गए व स्वरोजगार व प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।
शिविर में¬ नगर निगम, नगर विकास न्यास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, राजस्व, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, वन, श्रम, कृषि, पशुपालन, आयोजना, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, विद्युत, महिला एवं बाल विकास, सार्वजनिक निर्माण आदि विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। आयोजन स्थल पर जनकल्याणकारी कार्यक्रमों व फ्लेगशिप योजनाओं से सम्बंधित प्रदर्शनी भी आयोजित की गई। सांसद व विधायक कोष से करवाए गए विकास कार्यों को पोस्टर और फ्लैक्स के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। विभिन्न योजनाओं से सम्बन्धित पैम्फलेट व बुकलेट का वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर उपमहापौर अशोक आचार्य, नन्दकिशोर सोलंकी, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नम्रता वृष्णि, न्यास सचिव महेन्द्र सिंह, एसीईओ नरेन्द्र सिंह, निगम उपायुक्त ताज मोहम्मद, एसीपी सत्येन्द्र सिंह, मोहन सुराणा, मीना आसोपा, जेठानन्द व्यास, अरविन्द किशोर आचार्य, युधिष्ठर सिंह भाटी, विजयमोहन जोशी, अशोक प्रजापत, भगवती प्रसाद, पीयूष पुरोहित, आनन्द जोशी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, महिलाएं, युवा, आमजन उपस्थित थे।
—–
सशस्त्रा सेना ध्वज दिवस मनाया गया
बीकानेर, 7 दिसम्बर। सशस्त्रा सेना ध्वज दिवस पर बुधवार को सैनिक विश्रामगृह में मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों, संस्थाओं, बैंकों व निगमों में सशस्त्रा सेना ध्वज दिवस के स्टीकर्स व कार ध्वज वितरित किए गए। जिला कलक्टर वेद प्रकाश ने कहा कि देश के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों व सैनिकों के लिए आमजन कृतज्ञता प्रकट करते हुए राशि प्रदान करें। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल (से नि) बी के मजूमदार ने बताया कि इस फण्ड में प्राप्त राशि से शहीदों के आश्रितों व निशक्त गौरव सेनानियों के कल्याणार्थ चलाई जाने वाली योजनाओं में मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि इस फण्ड में वर्ष पर्यन्त राशि दान दी जा सकती है। कार्यक्रम में कर्नल जी एस राठौड़, कर्नल हेमंिसंह शेखावत, कर्नल एल के शर्मा, कर्नल शिशुपाल सिंह पंवार, स्क्वार्डन लीडर एन एल वर्मा, कैप्टन प्रभु सिंह शेखावत सहित अनेक पूर्व सैनिक मौजूद थे।
——-
कला रत्न युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव गुरूवार को
बीकानेर,7 दिसम्बर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मंडल मुख्यालय, बीकानेर के तत्वावधान में गुरूवार को प्रातः 9 से दोपहर 4 बजे तक कला रत्न युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव 2016 का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी सर्कल ऑर्गनायजर जसवंत सिंह राजपुरोहित ने दी।
——
पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत गठित सलाहकार समिति की बैठक 12 दिसम्बर को
बीकानेर, 7 दिसम्बर। पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत गठित सलाहकार समिति उपखण्ड बीकानेर की बैठक 12 दिसम्बर को सांय 5 बजे कार्यालय संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, बीकानेर जोन में रखी गई है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेन्द्र चौधरी ने दी।
——
केंसर रोग जांच व परामर्श शिविर आयोजित
बीकानेर, 7 दिसम्बर। जिला एनसीडी इकाई एवं एसडीएम राजकीय जिला चिकित्सालय के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को जिला चिकित्सालय में केंसर रोग जांच व परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी एल हटीला ने बताया कि शिविर प्रभारी डॉ. सी एस थानवी के निर्देशन में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा रोगियों की जांच कर परामर्श दिया गया। पुरूषों के मुंह, फेफडे़, ग्रास नली एवं अमाशय के केंसर तथा स्त्रिायों के गर्भाशय, स्तन एवं मुंह केंसर से सम्बन्धित जांचें की गईं एवं उपचार बताया गया। शिविर में 46 मरीजों की स्क्रीनिंग की गई, इनमें 10 महिलाओं का पेप्समीयर लिया गया, 10 मरीज वाईट डिजीज के पाए गए। मधुमेह के लिए 34 रोगियों की जांच की गई, जिनमें से 3 रोगियों को मधुमेह पाया गया, उन्हें मौके पर ही सलाह व उपचार दिया गया। उक्त रक्तचाप के 3 नये मरीज मिले, जिन्हें सलाह व उपचार दिया गया। शिविर में डॉ. एम एस राजपुरोहित, डॉ. इन्दु, डॉ. सुषमा ने सेवाएं दीं।
