राजसमन्द (अश्विनी शर्मा) । ए होप संस्थान की ओर से राजसमन्द जिले के भीम तहसील में मंगलवार को जिले के भीम तहसील में ‘खुशियों की पोटली’ अभियान का शुभारंभ हुआ जिसमें तहसील के सात सरकारी विद्यालयों के करीब 554 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया ।
राजसमन्द जिले के भीम तहसील के सरकारी विद्यालयों में मंगलवार को पेटिंग्स, वाद-विवाद , चित्र लेखन,निबंध प्रतियोगिताओं जिसमे जिले के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।अंतर्राष्ट्रीय कराटे खिलाडी और संस्थान की ब्रांड एम्बेंस्डर पूनम यादव द्वारा बच्चों को कराटे का प्रशिक्षण दिया गया जिसमें बच्चों ने बहुत जिसका बच्चों ने बहुत ही लगन के साथ अभ्यास किया ।
प्रतियोगिता में प्रतिभागी बच्चों के अभिभावकों ने ये भी कहा कि बच्चे अपनी आत्म रक्षा स्वयं कर सके इसके लिए समय समय पर बच्चों को कराटे का प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए जिससे बच्चे अपनी आत्म रक्षा स्वयं कर सके।
बुधवार को कार्यक्रम के समापन के अवसर पर संस्थान निर्देशिका ऋतू मिश्रा ने प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कार वितरित किये ।
ए होप संस्थान के निर्देशिका एवं समाजसेविका ऋतु मिश्रा ने जानकारी देते हुये बताया कि प्रतियोगिताओं के प्रति बच्चों का उत्साह को देखकर बहुत ख़ुशी हुई।
‘खुशियों की पोटली’ अभियान के कार्यक्रम संयोजक स्कन्ध मिश्रा ने बताया की कार्यक्रम का अहम उद्देश्य बालक-बालिकाओ में आत्म विश्वास जगाना एवम् आत्म निर्भर बनाना है ।
गौरतलब है ए होप संस्थान के माध्यम से महिलाओं एंव बालिकाओँ को शिक्षा व आत्मरक्षा से जोड़ा जा रहा है संस्थान की ओर से गांव गांव में जाकर स्कूल , विश्वविद्यालयों में कला, साहित्य एवं खेल आदि के क्षेत्रों में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाता है। संस्थान महिलाओं एवं हमारी बेटियों को शिक्षित करने के साथ साथ विपरित परिस्थितियों में डटकर मुकाबला करने के लिए आत्म रक्षा करने के गुर भी बखूबी सीखा रही है।