राजस्थान मंत्रीमंडल का विस्तार

rajasthan-mantrimandalजयपुर। राजभवन में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की मौजूदगी में दो विधायकों को कैबिनेट और 4 विधायकों को राज्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई। इनके अलावा राज्यमंत्री बाबूलाल वर्मा और अजय सिंह किलक का प्रमोशन कर उन्हें कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई है। पांच विधायकों को संसदीय सचिव बनाया गया है। इन्हें बनाया गया है मंत्री…
इन विधायकों को बनाया कैबिनेट मंत्री
डॉ. जसवंत यादव : बहरोड़ (अलवर) विधायक
श्रीचंद कृपलानी : निंबाहेडा (चित्तौड़गढ़) विधायक
राज्यमंत्री
बंसीधर बाजिया : खंडेला विधायक
कमसा मेघवाल : भोपालगढ़ (जोधपुर) विधायक
धनसिंह रावत : बांसवाड़ा विधायक
सुशील कटारा : चौरासी (डूंगरपुर) विधायक
इनकी हो गई छुट्‌टी
– जीएडी राज्यमंत्री जीतमल खांट की छुट्‌टी कर दी गई है। इनके अलावा विधि राज्यमंत्री अर्जुनलाल गर्ग को भी हटा दिया गया है। दोनों के इस्तीफे स्वीकार कर लिए गए हैं।
पांच को बनाया संसदीय सचिव
– मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सीएमओ में पांच विधायकों को संसदीय सचिव के रूप में शपथ दिला दी है। इनमें ओमप्रकाश हुड़ला, कैलाश वर्मा, राजेंद्र नागर, शत्रुघ्न गौतम और भीमा भाई शामिल हैं।

वसुंधरा राजे ने अपने मंत्रिमंडल विस्तार के साथ-साथ जबरदस्त फेरबदल भी किया है। दो मंत्रियों की छुट्टी करने के साथ दो का प्रमोशन किया है। नए बनाए गए कैबिनेट मंत्री श्रीचंद कृपलानी को यूडीएच जैसे महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं राजेंद्र राठौड़ से चिकित्सा विभाग लेकर उन्हें ग्रामीण विकास विभाग दिया गया है।यूं जानिए पूरे मंत्रिमंडल को…
मुख्यमंत्री : वसुंधरा राजे
कैबिनेट मंत्री सूची
गुलाबचंद कटारिया : गृह एवं नागरिक सुरक्षा मंत्री, कारागार, न्याय, आपदा एवं सहायता
नंदलाल मीणा : टीएडी
राजेंद्र राठौड़ : संसदीय कार्य, ग्रामीण विकास मंत्री, निर्वाचन विभाग
कालीचरण सराफ : चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री, ईएसआई, चिकित्सा शिक्षा, आयुर्वेद
प्रभुलाल सैनी : कृषि एवं पशुपालन, उद्यानिकी, मत्स्य
गजेंद्र सिंह खींवसर : खेल व युवा मामले, वन एवं पर्यावरण
यूनुस खान : परिवहन, पीडब्लूडी
सुरेंद्र गोयल : पीएचईडी, भू-जल
राजपाल सिंह शेखावत : उद्योग, अप्रवासी भारतीय, डीएमआईसी, राजकीय उपक्रम
डॉ. रामप्रताप : जलसंसाधन, आईजी नहर परियोजना, कृषि सिंचित क्षेत्र व जल उपयोगिता
किरण माहेश्वरी : उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, संस्कृत शिक्षा
डॉ. अरुण चतुर्वेदी : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, अल्पसंख्यक, वक्फ
हेम सिंह भडा़ना : जीएडी मंत्री, मोटर गैराज, संपदा, मुद्रण एवं लेखन
अजय सिंह किलक : सहकारिता विभाग, गोपालन
बाबूलाल वर्मा : खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता मामलात विभाग
श्रीचंद कृपलानी : यूडीएच मंत्री, स्वायत्त शासन
डॉ. जसवंत यादव : श्रम, नियोजन व कारखाना व बॉयलर्स निरीक्षण विभाग
राज्यमंत्री : स्वतंत्र प्रभार
अमराराम : राजस्व, उपनिवेशन, सैनिक कल्याण, पुनर्वास, जयपुर शहर पुनर्वास, पुन: बंदोबस्त विभाग
कृष्णेंद्र कौर दीपा : कला एवं पर्यटन, पुरातत्व, नागरिक उड्‌डयन
वासुदेव देवनानी : शिक्षा- प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा, भाषा विभाग
वासुदेव देवनानी (केवल राज्यमंत्री के रूप में ) : ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, इसके अधीन प्राथमिक शिक्षा का स्वतंत्र प्रभार
राजकुमार रिणवा : देवस्थान
अनीता भदेल : महिला एवं बालविकास विभाग
सुरेंद्र पाल सिंह टीटी : खान
राज्यमंत्री
पुष्पेंद्र सिंह राणावत : ऊर्जा, विधि एवं विधिक कार्य, विधि परामर्शी
ओटाराम देवासी : गोपालन विभाग
धनसिंह रावत : पंचायती राज, ग्रामीण विकास, संसदीय मामलात, निर्वाचन विभाग
कमसा मेघवाल : जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग
बंशीधर बाजिया : चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, ईएसआई, चिकित्सा शिक्षा, आयुर्वेद
सुशील कटारा : जलदाय , भू-जल

error: Content is protected !!