बीकानेर को लगे ‘पंख’, जयपुर के लिए विमान सेवा शुरु

सीईओ अमित अग्रवाल
सीईओ अमित अग्रवाल
बीकानेर (राजीव जोशी) : बीकानेर से हवाई यात्रा करने का सपना एक बार फि र ‘पंख’ लगाकर उडने को तैयार है। 12 किलोमीटर दूर नाल स्थित सिविल एयरपोर्ट पर गुरुवार सुबह जयपुर से रवाना होकर सुप्रीम एयर लाइंस का हवाई जहाज पहुंचा। इस मौके पर एयरपोर्ट अथोरिटी ऑफ इंडिया के इंचार्ज राधेश्याम मीणा, एयर टर्मिनल के मैनेजर संजय वर्मा, सुप्रीम एयर लाइंस के राजेश अग्रवाल और नरेंद्र चौधरी सहित नाल थाने के सीआई जगदीस प्रसाद तंवर अगवानी हेतु मौजूद रहे। विमान 20 मिनट नाल सिविल एयरपोर्ट पर रुका और इसके बाद यात्रियों के साथ जयपुर के लिए फि र से उड़ान भरी। इसी के साथ दैनिक हवाई सेवा की शुरुआत हो गयी है। शुरुआत में 9 सीटर विमान शुरू किया गया है। यात्री भार बढऩे पर बडे विमान भी शुरू होंगे। साथ ही जयपुर के अलावा देश के अन्य शहर से भी बीकानेर हवाई सेवा के माध्यम से जुड़ेगा। सुप्रीम एयरलाईंस के सीईओ अमित अग्रवाल ने बताया कि प्लेन जयपुर से सात यात्रियों को लेकर सुबह साढ़े आठ बजे रवाना होकर यहां 9:50 पर पहुंचा और 55 मिनट रुकने के बाद यहां से सात यात्रियों को लेकर बीकानेर से जयपुर के लिए उड़ान भरी। शुरुआत में 9 सीटर विमान शुरू किया गया है। यात्री भार बढऩे पर बड़े विमान भी शुरू होंगे। साथ ही जयपुर के अलावा देश के अन्य शहर से भी बीकानेर हवाई सेवा के माध्यम से जुड़ेगा। जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट पर यात्रीयों की सुरक्षा के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। गौरतलब रहे कि कम्पनी ने अपनी वेबसाइट में नियमित सेवाओं के लिए नया शिड्यूल भी जारी कर दिया है। बीकानेर एयरपोर्ट पर सुप्रीम एयर लाइंस ने नियमित उड़ान के लिए यात्रियों से टिकट की बुकिंग शुरू कर दी है। इस शेड्यूल के अनुसार रविवार को फ्लाइट उड़ान नहीं भरेगी क्योंकि साप्ताहिक अवकाश रहेगा। ज्ञात हो कि सुप्रीम एयरलाइंस की ओर से करीब एक माह पूर्व बीकानेर सिविल एयरपोर्ट से ट्रायल उड़ान हुई थी, उस समय बीकानेर से जयपुर के लिए यात्रियों ने पहली उड़ान भरी थी। उसके बाद मामला एयरपोर्ट अथॉरिटी में अनुमति को लेकर अटका रहा। बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के अध्यक्ष शिव रतन अग्रवाल, बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डी.पी.पचीसिया ने बताया कि नियमित उड़ान शुरू होने से न केवल बीकानेर के व्यापार में दिनों-दिन प्रगति होगी, बल्कि यहां पर्यटक व्यवसाय में भी बढ़ावा होगा।

error: Content is protected !!