जयपुर, 21 दिसम्बर (वि.)। राजस्थान सिन्धी अकादमी द्वारा झालाना संस्थानिक क्षेत्र स्थित कार्यालय ’’अकादमी संकुल’’ में बुधवार, 21 दिसम्बर, 2016 को मासिक साहित्यिक (अदबी) गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डा0खेमचंद गोकलानी ने की। गोष्ठी में सर्वश्री डा0किषनचन्द, टोंक ने गज़ल ’’सिन्धीअ जी खुषबू, सिन्धियत जा रत्न’’, हेमनदास ने गज़ल ’’अजु जो युग’’, दयाल ईसराणी ने गीत ’’दिठम घणो जाचे कूड़ो संसार आ’’ एवं डा0खेमचंद गोकलानी ने गज़ल ’’हलु सम्भाले अहसास उदास’’, प्रस्तुत की।
गोष्ठी में अकादमी के पूर्व सदस्य, सिन्धी भाषी साहित्यकार आदि उपस्थित थे।
सचिव