राज्य भर से प्रतिभाओं का होगा रैगर रत्न से सम्मान

badmer newsबाड़मेर
अखिल भारतीय रैगर महासभा युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव सुरेश जाटोल ने बताया कि 25 दिसम्बर रविवार को रैगर छात्रावास जयपुर में राज्य स्तरीय रैगर प्रतिभान छात्र-छात्राओं, भामाशाह, वृद्धजन एवं प्रतियोगी परीक्षा में चयनित अभ्यार्थियों का सम्मान किया जायेगा। जाटोल ने बताया कि इस समारोह में कक्षा 10 वी, 12 वीं के छात्र-छात्राएं व समाज मंे आर्थिक रूप से हर समय सहयोग करने वाले भामाशाह, समाज के आईएएस, आईपीएएस, आरएएस, पीएमटी, आईआईटी सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षा में उर्तीण छात्रों का सम्मान किया जायेगा। साथ ही अखिल भारतीय रैगर महासभा के वे पूर्व पदाधिकारी जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक है उनका भी सम्मान होगा। इस सम्मान समारोह में पूरे राज्य भर से गणमान्य लोग शिरकत करेंगे साथ ही समाज में शिक्षा, राजनैतिक सहित कई बिंदुओ पर विचार-विमर्श किया जायेगा। इस समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष बीएल खटनावलियां, युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकरलाल नारोलिया, प्रदेशाध्यक्ष एसके मोहनपुरिया, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष भानू खोरवाल सहित रैगर महासभा के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।

सुरेश जाटोल
राष्ट्रीय सचिव
मो.9660088838

error: Content is protected !!