व्यापार उद्योग मण्डल का षिश्टमण्डल पुलिस अधीक्षक से मिला

dsc_0297बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल का एक षिश्टमण्डल सचिव कन्हैयालाल बोथरा के नेतृत्व में जिला पुलिस अधीक्षक अमनदीप सिंह कपूर से मिला। षिश्टमण्डल ने श्री कपूर को बीकानेर की यातायात समस्या व्यापारियों एवं आम जन को हो रही परेषानी के बारे में एक ज्ञापन सौंपा। व्यापार मण्डल ने कहा कि षहर के कईं चौराहों पर यातायात हर समय अव्यवस्थित रहता है, राश्ट्रीय राजमार्गों पर बेतरतीब वाहन खड़े रहने से हर समय दुर्घटनाओं का डर रहता है। षहर के मुख्य बाजारों में भी यातायात का बुरा हाल है, वहां पैदल चलना या दुपहिया वाहन चलाना भी मुष्किल भरा काम है। इस पर एस. पी. साहब ने बीकानेर की यातायात समस्या के हल के लिये व्यापारियों के सुझाव एवं उस पर चर्चा के लिये जनवरी के प्रथम सप्ताह में बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल में एक विस्तृत बैठक करने के लिये कहा। जिसमें षहर की यातायात समस्याओं के बारे में व्यापारियों से चर्चा कर उसका हल निकाला जा सके।
षिश्टमण्डल ने श्री अमनदीप सिंह कपूर को राज्य के बेस्ट सुप्रीटेंडेट ऑफ पुलिस का अवार्ड मिलने पर उन्हें गुलदस्ता भेंट कर तथा माला पहना कर स्वागत किया। षिश्टमण्डल में सचिव कन्हैयालाल बोथरा, उपाध्यक्ष नरपत सेठिया, कोशाध्यक्ष घनष्याम लखाणी, मोहनलाल राठी, हेतराम गौड़, रिशभ बोथरा व राजू मेहरा सहित अन्य सदस्य षामिल थे।
सचिव
कन्हैयालाल बोथरा
बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल

error: Content is protected !!