जिला स्तरीय ओपन कुष्ती प्रतियोगिता में हुआ राज्य स्तर के लिए चयन

11बाड़मेर 05 जनवरी
32 वीं राजस्थान राज्य कुष्ती बालक जूनियर एवं कैडिट प्रतियोगिता का आयोजन आदर्ष स्टेडियम बाड़मेर में हुआ। कुष्ती कोच खेमाराम चौधरी शारीरिक षिक्षक सुथारों का तला ने बताया कि ट्रायल का आगाज गुरूवार को सुबह 11 बजे से हुआ। सर्वप्रथम खिलााडि़यों को वेट लिया गया जिसमें करीब 60 खिलाड़ीयों ने भाग लिया। उक्त प्रतियोगिता में राज्य स्तर के लिए टीम का चयन किया गया। ट्रायल में निर्णायक की भूमिका माधव सियोल, तिलोक थोरी फोजी, तेजाराम हुड्डा व भीयाराम भादू ने अदा की ।
रेखाराम सियोल ने बताया चयनित खिलाड़ी अब 6 से 8 जनवरी तक सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के बाड़मेर के 13 खिलाडि़यों के दल का चयन किया गया। 13 खिलाडि़यों का दल अपने दल प्रभारी भीयाराम भादू के साथ गुरूवार को शाम मालाणी एक्सप्रेस से जयपुर के लिए रवाना हुआ। प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा –
इनका हुआ राज्य स्तर के लिये चयन
कैडेट वर्ग में –
42 किलो भारवर्ग में प्रेमकुमार
50 किलो भारवर्ग में अणदाराम
54 किलोभारवर्ग में भोमाराम
58 किलो भारवर्ग में नेनाराम
63 किलो भारवर्ग में चंदन कुमार
69 किलो भारवर्ग में केषाराम
जूनियर वर्ग में –
46 किलो भारवर्ग में खींयाराम
50 किलो भारवर्ग में पेमाराम
54 किलो भारवर्ग में करणपाल
58 किलो भारवर्ग में पपूराम
63 किलो भारवर्ग में वीरमाराम
69 किला भारवर्ग में प्रतापाराम
76 किलो भारवर्ग में प्रकाष कुमार
85 किलो भारवर्ग में डालूराम

error: Content is protected !!