एक्सपोजर ने जाने सहरिया क्षेत्र के हालात

img-20170106-wa0032फ़िरोज़ खान,बारां
,बारां 6 जनवरी । आजीविका ब्यूरो उदयपुर से एक महिलाओं का एक्सपोजर ने आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र किशनगंज व् शाहाबाद में लंबे समय से काम कर रहे संकल्प संस्था व् जाग्रत महिला संग़ठन के द्वारा समुदाय के साथ किये जा रहे कार्यो के बारे में जाना । इस एक्सपोजर में करीब 30 महिलाये शामिल थी । इन्होंने भंवरगढ़, मामोनी, सुंडा चैनपुरा गांव का विजिट किया । लोगो से जानकारी की आप लोगो के साथ जाग्रत महिला संगठन किस तरह से काम करता है । जाग्रत महिला संगठन की कल्याणी सहरिया, जसोदा, मीना प्रजापत, शकुन्तला, चिन्जो, मोहनी, कग्गो, द्वारका बाई, बैजंती, ने अपने कार्यो के बारे में जानकारी दी । उन्होंने महिला हिंसा, बंधुआ मजदुर, मनरेगा, स्वास्थ्य, शिक्षा, पीडीएस, वन अधिकार कानून, श्रमिक, आदि के बारे में जानकारी दी । वहीँ संकल्प संस्था के रमेश सेन, चन्दलाल भार्गव, गजराज मेहता ने संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यो के बारे में अवगत कराया । और एक्सपोजर ने सुंडा चैनपुरा गांव का विजिट कर उनके हालात जाने ।

error: Content is protected !!