जार अपने स्तर पर करेगा पत्रकार कल्याण कोश की स्थापना: नीरज गुप्ता

बारां में जार स्टेट कान्सिल की बैठक सम्पन्न
baran samacharबारां 6 जनवरी। पत्रकारों की सहायता के लिए ‘‘जार’’ अपने स्तर पर पत्रकार कल्याण कोश की स्थापना करेगा। यह प्रस्ताव आज बारां में आयोजित जर्नलिस्ट एसोसियेषन ऑफ राजस्थान ‘‘जार’’ की स्टेट कॉन्सिल की बैठक में लिया गया।
सदन के सामने यह प्रस्ताव रखते हुए नव नियुक्त प्रदेषाध्यक्ष नीरज गंुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पीडित पत्रकारों को तत्कालिक मदद देने में काफी जटिल समस्याओं के दौर से गुजरना पडता है। ऐसे में सौ में से 90 मामलों की फाईल अटकी रह जाती है। ऐसी परिस्थितियों से निपटने के लिए जार ने अपने स्तर पर पत्रकार कल्याण कोश की सथापना का निर्णय लिया है।
प्रदेषाध्यक्ष नीरज गुप्ता का यह प्रस्ताव सारे सदन ने तालियांे की गडगडाहट से स्वागत किया। एवं कई सदस्यों ने इस प्रयास के कल्याण कोश की योजना को सफल बनाने के लिए अपने-अपने अमूल्य सुझाव दिए। इसके अतिरिक्त सदन में प्रदेष कार्यकारिणी के पदो ंके विस्तार के प्रस्ताव को भी ध्वनिमत से पारित किया।
इससे पूर्व सदन में बारां जिला ईकाई के जिलाध्यक्ष योगेष गुप्ता ‘पैंतरा’ एवं महामंत्री लक्ष्मण वर्मा ‘सागर’ ने माल्यापर्ण कर स्वागत किया। मंच पर प्रदेषाध्यक्ष समेत राश्ट्रीय सचिव धीरज गुप्ता ‘तेज’, संगठन सचिव ललित षर्मा, प्रदेष महामंत्री राधारमण षर्मा, रिछपाल पारीक मौजूद थे।
जार का प्रदेश अधिवेषन आज
-कृशि मंत्री प्रभूलाल सैनी होंगे मुख्य अतिथि, ऐतिहासिक होगा कार्यक्रम
जर्नलिस्ट एसोसियेशन आफ राजस्थान ‘‘जार’’ का प्रदेश अधिवेषन 7 जनवरी को बारां में सम्पन्न होने जा रहा है। जिसकी सभी आवष्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
जिला अध्यक्ष योगेष गुप्ता ने बताया कि 7 जनवरी षनिवार को पत्रकार अधिवेषन होगा। सम्भागीय सचिव कुषकुमार मिश्रा के अनुसार सम्मेलन में मुख्य अतिथि कृशि मंत्री प्र्रभूलाल सैनी होंगे तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष राजबिहारी समेत राष्ट्रीय स्तर के कलमकार अधिवेषन में षिरकत कर पत्रकारों का मार्गदर्षन करेंगे। जिला महामंत्री लक्ष्मण वर्मा ‘‘सागर’’ ने बताया कि कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए तैयारियों को अन्तिम रूप दे दिया गया है। यह पहला अवसर होगा कि बारां के पत्रकारों को राष्ट्र स्तर के नामचीन पत्रकारों का मार्गदर्षन मिलेगा।
प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य सुरेष जैन ने बताया कि यद्यपि जिले के सभी पत्रकारों को दूरभाश एवं वाटसएप के जरिए आमंत्रण सूचना दे दी गई है। फिर भी समाचार पत्रों में प्रकाषित समाचारों को ही सादर आमंत्रण मानकर 7 जनवरी को जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लें। अलग से कोई आमंत्रण कार्डो की व्यवस्था नहीं की गई है।

जिला अध्यक्ष
योगेष गुप्ता
94133-54218

error: Content is protected !!