भारत सरकार के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षैत्रों में नकदरहित हस्तांतरण हेतु ग्राम सचिवो, पटवारियों, कनिष्ठ लिपिको, महिला स्वयं सहायता समुह प्रतिनिधि, एवं ग्राम रोजगार सहायको का एक दिवसीय प्रशिक्षण पंचायत समिति बाडमेंर सभागार में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम अधिकारी नवलाराम चौधरी ने ग्रामीण क्षैत्रों में डिजिटल भुगतान के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए इसके फायदे बताये कि इससे जाली नोटो की समस्या से मुक्ति मिलेगी, पानी एवं बिजली के बिलों के भुगतान हेतु लाइनों में खडा नहीं रहना पडेगा, नकद चोरी होने तथा लुटपाट होने का डर नहीं रहेगा,। कैशलेस भुगतान प्रक्रिया को अपनायें एवं इस संबंध में अन्य लोगां को भी प्रेरित करे। आगामी भविष्य में कशलेस भंगतान ही मुख्य धारा से जुड जायेगा। कैशलेस भुगतान से मुद्रा का विनिमय खातों के माध्यम से होगा जिससे टंक्स भुगतान में पारदर्शिता आयेगी।
आईसीआईसीआई बैंक के मृदुल सक्सेना एवं एचडीएफसी बैंक के अंकुर ने डिजिटल भुगतान संबंधी एप्स पेटीएम, एसबीआई बडी, ई वालेट, रूपे के बारे में विस्तृत जानकारी दी। लेखा सहायक ललित छाजेड एवं एमआईएस मैनेजर विनोद कुमार ने बताया कि इस संबंध में दिनांक 09.01.2017 को समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ग्रामीणों में जागरूकता हेतु कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा।
कार्यक्रम अधिकारी
पंचायत समिति बाडमेर