विश्वकर्मा जयंति धूमधाम से मनाएँगे

अखिल भारतीय विश्वकर्मा छात्र एवं युवा संघ की बैठक संपन्न

IMG-20170112-WA0054सिवाना| अखिल भारतीय विश्वकर्मा छात्र एवं युवा संघ की बैठक आज स्थानीय सुथार समाज भवन में तहसील अध्यक्ष मुकेश जांगिड़ की अध्यक्षता और प्रदेश संयुक्त सचिव व जोधपुर संभाग प्रभारी जीत जाँगिड़ सिवाणा की मौजूदगी में संपन्न हुई जिसमें विश्वकर्मा जयंति धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया|
बैठक के आरंभ में स्वामी विवेकानंद विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए संघ के संभाग प्रभारी जीत जाँगिड़ सिवाणा ने समाज के युवाओं को स्वामी जी के आदर्शो को जीवन में उतारने का और समाज के लिए कुछ करने का आह्वान किया|
आगामी 9 फरवरी को मनाई जाने वाली विश्वकर्मा जयंती में छात्र संघ द्वारा महत्ति भूमिका निभाई जाने पर चर्चा की गई| साथ ही साथ युवाओं और छात्रों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करने का भी निर्णय छात्र संघ द्वारा लिया गया|
संघ द्वारा गत दिनों बाड़मेर में आयोजित युवा प्रचण्ड प्रांतीय युवा शक्ति संगम की सफलता की समीक्षा की गई और प्रदेश टीम की ओर से संभाग प्रभारी ने कार्यकर्ताओं को योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया|
बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने सर्वसम्मति से तहसील कार्यकारिणी के विस्तार का समर्थन किया| नवीन कार्यकारिणी में मदन लाल बरड़वा व किशनलाल जांगिड़ कुशीप को संरक्षक, एडवोकेट ललित जांगिड़ को सलाहकार, महेंद्र जाँगिड़ मवड़ी संयोजक, मुकेश जांगिड़ अध्यक्ष, भैराराम जांगिड़ धारणा उपाध्यक्ष, अशोक जांगिड़ कुसीप व कुलदीप पादरड़ी महासचिव, श्रवण बुढड़, कन्हैयालाल व सुरेश देपड़ा को सचिव, गौतम जांगिड़ कोषाध्यक्ष, नीरज जांगिड़ सह कोषाध्यक्ष, हीरालाल जाँगिड़ प्रवक्ता, सुरेश कुशीप प्रचार मंत्री, भोपत जाँगिड़ व्यवस्थापक, मुकेश बी देपड़ा सह व्यवस्थापक, हीराचंद व श्रवण जांगिड़ को खेल प्रभारी, कांतिलाल जांगिड़ को सोशल मीडिया प्रभारी व भवानी जोपिंग को सांस्कृतिक मंत्री बनाया गया हैं|
नवीन कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने संघ के विधान के अनुसार समाज हित के लिए कार्य करने का संकल्प लिया|

error: Content is protected !!