फ़िरोज़ खान,बारां
सीसवाली 12 जनवरी । माता भगवती देवी देव संस्कृति महिला महाविद्यालय में गुरुवार को विवेकानन्द जयंती महोत्सव दिव्य भारत युवा संघ गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ कोटा सम्भाग द्वारा आयोजित किया गया । कार्यक्रम के मुखथिति रिटायर्ड ज्वाइन डायरेक्टर के एल चंद्रसेन ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानन्द जी के जन्म दिवस को युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है । इस आधुनिक युग में भी युवा राष्ट्र या हिंदुत्व की बात आते ही सबसे पहले स्वामी विवेकानन्द नाम जहन में आता है । तथा जिनका नाम आते ही मन में श्रद्धा और स्फूर्ति दोनों का संचार होता है । श्रद्धा इसलिए क्योंकि उन्होंने भारत के नैतिक एवं जीवन मूल्यों को विश्व के कोने कोने तक पहुंचाया और स्फूर्ति इसलिए क्योंकि इन मूल्यों में जीवन को एक नई दिशा मिलती है । उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानन्द एक ऐसे सन्यासी का नाम जिनके अनुयायी देश ही नही बल्कि समस्त विश्व के हर कोने में नजर आते है । और एक ऐसा सन्यासी जिनका एक पूरी दुनिया को अपना कायल बनाने के लिए काफी होता था । स्वामी विवेकानन्द जी अपने जीवन से सदैव युवाओ को समाज को प्रेरित किया तथा उन्होंने ऊर्जावान बनाने हेतु अपने बहुमुल्य विचार दिए जिन्हें पढ़ने सुनने और अनुसरण करने से एक नई ऊर्जा का संचार होता है । संघर्ष एवं मुसीबतो के समय उनके प्रेरक विचार संजीविनी की तरह काम करते है । कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच नंदकिशोर मीणा ने की । विशिष्ठ अथिति प्रिंसिपल कन्हयालाल थे । कार्यक्रम में महाविद्यालय की बालिकाओ ने विवेकानन्द के जीवन पर नाट्य का मंचन किया गया । वहीँ कक्षा 3 से 5 वीं तक के बच्चो द्वारा भागवत गीता का 12 वे अध्याय का वाचन हिंदी अनुवाद में किया । युवा उत्कर्ष कार्यक्रम 2013 से इसकी शुरुआत की गयी थी । इसके निम्मित सीसवाली में कोटा व् बारां जिले का 5 वा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । जिसमे कस्बे के कई विदयालय के बालक बालिकाओं ने भाग लिया । मंच का संचालन ब्रजेश सोनी ने किया ।