बारां. 12.01.2017 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बारां के क.लि. श्री अमित सिंह हाड़ा ने बताया कि दिनांक 07.07.2013 को ग्राम जेतपुरा तहसील किशनगंज में मुड़ीलाल उर्फ मूलचन्द के साथ मारपीट होने से मुड़ीलाल उर्फ मूलचन्द की मृत्यु हो गई थी। जिसका प्रकरण माननीय न्यायालय विशिष्ठ न्यायाधीश, अनुसूतचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण प्रकरण, बारां में चल रहा था। जिसके निर्णय में माननीय विशिष्ठ न्यायाधीश (एससी/एसटी केसेज) बारां ने मृतक के आश्रितजन को पीड़ीत प्रतिकर स्कीम-2011 के अन्तर्गत प्रतिकर हेतु अनुशषां की थी। जिस पर माननीय अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला न्यायाधीश श्री रवि कुमार गुप्ता एवं कमेटी के सदस्यगण ने मृतक के परिवारजन के भविष्य को ध्यान में रखते हुये कमेटी ने सर्वसम्मती से पॉच लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की। जिसका चैक मृतक की श्रीमती मुन्नीबाई को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्वेता गुप्ता ने प्रतिकर राशि 5,00,000/- रूपये का चेक संभलाया।