वाल्मीकि समाज ने नगर निगमके सामने किया प्रदर्शन,
कई संगठनों ने वाहन रैली निकाली कलेक्ट्री पर किया जंगी प्रदर्शन

फ़िरोज़ खान,बारां, कोटा 13 जनवरी नगर निगम के अस्थाई सफाई कर्मचारीयो की मांग को लेकर नगर निगम के सामने सामाजिक कार्यकर्ता पार्षद मोहम्मद हुसैन की भूख हड़ताल पांचवे दिन भी जारी रही हुसैन के समर्थन में शुक्रवार पूर्व विधान सभा अध्यक्ष राम नारायण मीणा पहुंचे मीणा ने फोन पर स्वायत शासन मंत्री श्रीचंद कृपलानी को हुसैन की भूख हड़ताल व उनकी मांगों से अवगत कराया इस पर कृपलानी ने टेंडर जारी कर नई दर से भुगतान सीधे सफाई कर्मचारियों के खाते में देने की मांग को सीघ्र लागू करवाने का आश्वासन दिया इस मौके पर आबिद कागजी , मंजूर तंवर भी मौजूद रहे शुक्रवार को भाजपा पार्षद अतुल कौशल ने अड़ताल स्थल पहुँच कर हुसैन को खुल कर समर्थन किया और उनके आन्दोलन में हर तरह के सहयोग का अस्वाशन दिया
वाही शुक्रवार को भी वाल्मीकि समाज ने नगर निगम के सामने प्रदर्शन किया व कई संगठनों ने नगर निगम से कलेक्ट्री तक रैली निकाल कर हुसैन के समर्थन में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया
रैली को हुसैन ने हरी झंडी दिखा कर निगम के सामने से रवाना किया रैली में अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ , आप और हम वेलफेयर सोसायटी, स्वच्कार आंबेडकर मजदुर संघ, मुस्लिम महा सभा , महिला सुरक्षा मंच ,सहित वाल्मिक समाज सेकड़ों लोग वाहन पर कोटा नगर निगम के खिलाफ नारेबजी करते हुए नगर निगम हाय,हाय, 64 पार्षद अपनी अनुशंषा बंद करो, वाल्मिक समाज का शोषण बंद करो, राजस्थान सरकार की न्युनतम मजदूरी 201 रुपए चालू करो, हमारी नहीं तो मोदी की सुनो केश लेस की रह चुनो ,जैसे नारे की तख्तियां लेकर चल रहे थे
वाहन रेली टिपटा , केथुनिपोल, सब्जीमंडी, रामपुरा, लाडपुरा , खाई रोड़ , नयापूरा ,होते हुए कलेक्ट्री चौराहे पहुची जहाँ जिला कलेक्टर कार्यालय पर आक्रोशित वाल्मिक समाज के लोगो ने प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर रवि कुमार सुरपुर को सौपा, ज्ञापन में सभी संगठनों ने एक मत होकर पार्षदों की अनुसंशा बंद करने अस्थाई कर्मचारीयो को टेंडर कर नियुनतम मजदूरी सीधे कर्मचारियों के बैंक खाते में
देने की मांग की ज्ञापन लेने के बाद क्लेक्टर निगम आयुक्त को भी कलेक्ट्री में बुला कर चर्चा की और विश्वास दिलाया की हुसैन की मांगे पूरी की जाएगी|
रैली में मुकेश वर्मा ,अरविन्द बुरुट, महावीर पटोंना, विनोद बुरुट, ललित घेघंट, संतोष सरसिया,सोनू डोर, डॉ अम्बेडकर , रामचरण बरवासिया, रतन कुमार, वर्मा , शंकर तेजी, बसपा जिला अध्यक्ष धनराज जाटव , सय्यद आमीन अली, मुजफ्फर राईन ,जिला महासचिव अशोक निराला, शहर अध्यक्ष भूपेंद्र बौद्ध, मौजूद रहे
शुक्रवार को हुसैन के समर्थन में जिला कोंग्रेस महासचिव , हिम्मत सिहं हाडा , अधिकारिता सामाजिक न्याय के प्रदेश अध्यक्ष क्रांति तिवारी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ से मोबिना खान, अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज जिला अध्यक्ष अमर धमोनिया, वक्फ बोर्ड कमेटी उपाध्यक्ष इन्साफ आज़ाद, सेवा दल से बृजमोहन महावर, नरेश गोहिंद, नरेश पंवार, छात्रसंघ अध्यक्ष राजकीय महाविध्यालय प्रदेश सचिव NSUI राजस्थान, यूथ कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता मोइजुदीन गुड्डू, नदीम अहमद , राजकीय महाविध्यालय छात्र नेता जीतू मीणा, कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष इरशाद अली, वार्ड अध्यक्ष बिलाल,यूथ कांग्रेस महासचिव खालिद मोहम्मद, व्यापर संघ गोविन्द नगर शंकरलाल, सनशाइन सोसायटी अध्यक्ष रियाजुद्दीन अंसारी, व्यापार संघ दादाबाड़ी अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, कोटा-बूंदी लोकसभा महासचिव कपिल बनानी, रेलवे सलाहकार समिति सदस्य दिनेश जोशी आदि ने समर्थन जरी किया |