अन्ता. रोटरी क्लब अन्ता के स्वेटर वितरण अभियान के अन्तरगत एनटीपीसी में कार्यरत ड्राइवरों को हाड कपाने वाली सर्दी से राहत के लिए गर्म स्वेटर का वितरण रोटरी क्लब के निदेशक रोटेरियन ब्रिजेंदर सक्सेना के सोजन्य से किया गया १ एनटीपीसी में वर्तमान में 30 ड्राईवर कार्यरत हे १ इस अवसर पर रोटरी क्लब अन्ता के अध्येक्ष रोटेरियन अशफाक खान ने कहा की रोटरी क्लब अन्ता ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अन्ता और आसपास के क्षेत्र में ए़क अभियान चला कर जरूरत मंदों को सर्दियों से बचने के लिए गर्म कपड़ो का वितरण किया जा रहा हे जो आगे भी जारी रहेगा १ रोटेरियन सक्सेना ने अपने आप को भाग्यशाली समजते हुए रोटरी का धन्यवाद दिया १ इस अवसर पर रोटरी क्लब के सचिव संदीप्त वार्ष्णे ए कोषाध्यक्ष राजमल यादव एसदस्य अनिल गर्ग नंदवाना एराजेंद्र मोहन आर्या एश्यामसुन्दर शर्मा मोजूद थे १