छात्राओं व महिलाओं के लिए पहली बार आओ ऐंकर बने प्रषिक्षण षिविर

badmer newsबाड़मेर 13.01.2017
हर व्यक्ति की यह चाहत होती है कि वह अच्छा ऐंकर बने और विभिन्न कार्यक्रमों के सफल संचालन में उसकी प्रतिमा उज्जागर हो , लेकिन उच्चित प्रषिक्षण एंव मार्गदर्षन के अभाव में ऐंकरिंग करने का सपना साकार नही हो पाता है । बाड़मेर नगर में ऐसी कई प्रतिभाऐं है। जिन्हें यदि तराषा जाए तो वे ऐंकरिंग के क्षैत्र में नाम व दाम दोंनो कमा सकते है । ऐसी प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लियें धारा संस्थान एवं राजकीय माध्यमिक बालिका छात्रावास अधिक्षक तारा चौधरी द्वारा “आओ ऐंकर बने ” हेतु एक माह का प्रषिक्षण षिविर आयोजित किया जाने का मानस बनाया है । धारा संस्थान निदेषक महेष पनपालिया ने बताया कि इस प्रथम षिविर में 12 वी कक्षा से ऊपर की छात्राओं एवं महिलाओं को ऐंकरिंग प्रषिक्षण लेने हेतू चुना जायेगा ।
उन्होने बताया कि षिविरर्थियों को प्रषिक्षण देने हेतू ख्यात नाम उद्घोषक डॉ. बी. डी. तातेड़ अपनी सेवाऐं देगें । षिविर व्यवस्थापिका तारा चौधरी ने कहा कि षिविर में कार्यक्रम बनाने , मंच संचालन , उच्चारण शुद्वि एवं सेयरो, सायरी के साथ एंकरिंग विभिन्न विधाओं को सिखाया जाऐगा ।
उन्होने कहा कि इस षिविर में भाग लेने के इच्छुक छाात्राऐ / महिलाऐं राजकीय माध्यमिक बालिका छात्रावास बाल मंदिर रोड़ व धारा संस्थान राय कॉलानी बाड़मेर से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते है । आवेदन करने की अंतिम तिथी 20 जनवरी 2017 रहेगी अधिक जानकारी के लिये षिविर व्यवस्थापिका तारा चौधरी से सम्पर्क नम्बर 9413526720 या 02982-223570 पर किया जा सकता है ।

तारा चौधरी
षिविर व्यवस्थापिका
मो. 9413526720

error: Content is protected !!