बाड़मेर 13.01.2017
हर व्यक्ति की यह चाहत होती है कि वह अच्छा ऐंकर बने और विभिन्न कार्यक्रमों के सफल संचालन में उसकी प्रतिमा उज्जागर हो , लेकिन उच्चित प्रषिक्षण एंव मार्गदर्षन के अभाव में ऐंकरिंग करने का सपना साकार नही हो पाता है । बाड़मेर नगर में ऐसी कई प्रतिभाऐं है। जिन्हें यदि तराषा जाए तो वे ऐंकरिंग के क्षैत्र में नाम व दाम दोंनो कमा सकते है । ऐसी प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लियें धारा संस्थान एवं राजकीय माध्यमिक बालिका छात्रावास अधिक्षक तारा चौधरी द्वारा “आओ ऐंकर बने ” हेतु एक माह का प्रषिक्षण षिविर आयोजित किया जाने का मानस बनाया है । धारा संस्थान निदेषक महेष पनपालिया ने बताया कि इस प्रथम षिविर में 12 वी कक्षा से ऊपर की छात्राओं एवं महिलाओं को ऐंकरिंग प्रषिक्षण लेने हेतू चुना जायेगा ।
उन्होने बताया कि षिविरर्थियों को प्रषिक्षण देने हेतू ख्यात नाम उद्घोषक डॉ. बी. डी. तातेड़ अपनी सेवाऐं देगें । षिविर व्यवस्थापिका तारा चौधरी ने कहा कि षिविर में कार्यक्रम बनाने , मंच संचालन , उच्चारण शुद्वि एवं सेयरो, सायरी के साथ एंकरिंग विभिन्न विधाओं को सिखाया जाऐगा ।
उन्होने कहा कि इस षिविर में भाग लेने के इच्छुक छाात्राऐ / महिलाऐं राजकीय माध्यमिक बालिका छात्रावास बाल मंदिर रोड़ व धारा संस्थान राय कॉलानी बाड़मेर से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते है । आवेदन करने की अंतिम तिथी 20 जनवरी 2017 रहेगी अधिक जानकारी के लिये षिविर व्यवस्थापिका तारा चौधरी से सम्पर्क नम्बर 9413526720 या 02982-223570 पर किया जा सकता है ।
तारा चौधरी
षिविर व्यवस्थापिका
मो. 9413526720