अन्ता:- मकर सक्रांति पर्व पर जिला वक्फ बोर्ड चेरमेन श्री अय्यूब खान के आग्रह पर रोटरी टीम ने ग्राम बालदडा पहुँच कर अंजुमन मदरसे में पड़ रहे सभी 130 जरुरतमंद बालक बालिकाओं को ठिठुरती सर्दी से बचाव के लिए गर्म स्वेटर वितरित किये १ गर्म स्वेटर रोटरी क्लब अन्ता के अधय्क्ष रोटेरियन अशफाक खान और निदेशक रोटेरियन ब्रिजेंदेर सक्सेना की और से उपलब्ध करवाए गए १ इस अवसर पर बोलते हुए रोटेरियन अशफाक खान ने कुरान के माध्यम से सभी बालक बालिकावो को शिक्षा का महत्व और इस्लाम के मूल सिद्धांत देशप्रेम और आपसी भाईचारे की सीख दी वही श्री ब्रिजेंदेरा सक्सेना ने बच्चो को अपने बडो का सम्मान और समाजसेवा के माध्यम अपने जीवन में सफलता के गुर सीखाए १ रोटेरियन आफाक अहमद खान ने कहा की रोटरी क्लब अन्ता जन जन तक पहुंचकर चिकित्सा ,शिक्षा , स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपनी अहम भागीदारी निभा रहा हे जिस से क्षेत्र के सेकडो लोग लभान्वित हो रहे हे १ समारोह की अधय्क्ष्ता कर रहे जिला वक्फ बोर्ड चेरमेन श्री अय्यूब खान ने रोटरी अधय्क्ष श्री अशफाक खान और पूरी टीम का आभार जताया १ श्री खलील अहमद खान ,साबिर मास्टर ,हलीम मास्टर ,मुनाफ तल्वारिया,कय्यूम खां और अंजुमन मदरसे के सदस्यों द्वारा रोटरी टीम का स्वागत किया और भविष्य में भी अंजुमन मदरसे में आते रहने का आग्रह किया १ इस अवसर पर रोटेरियन संदीप्त वार्ष्णे ,रोटेरियन राजमल यादव ,रोटेरियन निर्भय सिंह मीना , रोटेरियन रचित शर्मा आदि मोजूद थे १
![](https://ajmernama.com/wp-content/uploads/2017/01/IMG_20170113_164026.jpg)