बीकानेर 17 जनवरी । शब्दरंग साहित्य एवं कला संस्थान द्वारा मंगलवार को समाजसेवी पूर्व पार्षद स्व.भंवरलाल स्वर्णकार ‘आर्यबन्धु’ की 96 वीं जयंती पर महाराजा नरेन्द्रसिंह ऑडिटॉरियम में आर्यबन्धु सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे स्व ‘आर्यबन्धु’ की सामाजिक, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक सेवाओ को याद करते हुये नगर की तीन विभूतियो को सम्मनित किया गया !
समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व महापौर भवानीशंकर शर्मा ने कहा कि स्व. भंवरलाल स्वर्णकार आर्यबन्धु ने बीकानेर के भाईचारे और सद्भाव के लिए लोक शिक्षण का महत्ती कार्य किया । कार्यक्रम के अध्यक्ष वरिष्ट साहित्यकार भवानीशंकर व्यास ‘विनोद’ ने कहा कि स्व.आर्यबन्धु ने राष्ट्रीय स्तर पर समाजवादी आन्दोलन की स्थापना एवं विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया । उन्होंने कहा कि आर्यबन्धु बीकानेर के विभिन्न जन आन्दोलनों में सक्रिय रहे । विशिष्ट अतिथि राजस्थान राज्य अभिलेखागार के निदेशक डॉ.महेन्द्र खडगावत ने कहा कि स्व.आर्यबन्धु ने सामाजिक सरोकारों का निर्वाह करते हुए आपसी संवाद को मजबूत बनाया । विशिष्ट अतिथि पत्रकार लूणकरण छाजेड ने कहा कि स्व. आर्यबन्धु की स्मृतियों को बनाए रखना प्रासंगिक है । संस्थान के संयोजक अशफाक कादरी ने कहा कि स्व. आर्यबन्धु ने अपने क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में अभुतपूर्व कार्य किया । युवा कवियित्री कु0 मीनाक्षी स्वर्णकार ने आर्यबन्धु की स्मृति में अपना गीत प्रस्तुत किया ।
कार्यक्रम में वरिष्ट साहित्यकार लक्ष्मीनारायण रंगा, समाजवादी नेता नारायणदास रंगा तथा साक्षरताकर्मी गोविन्द जोशी को आर्यबन्धु सम्मान अर्पित किया गया । कवि, कथाकार राजेन्द्र जोशी ने श्रीफल भेंट किया । सम्मान पत्रों का वाचन इंजी. गोवर्धन चौमाल, प्रेमशंकर सोनी और गिरिराज पारीक ने किया कार्यक्रम में श्री संगीत भारती के निदेशक डॉ. मुरारी शर्मा ने बीकानेर के जनकवि श्रद्धेय बुलाकीदास बावरा, मोहम्मद सद्दीक, चंचल हर्ष और जगमोहन सक्सेना के स्वरचित स्वरावली में गीतों की प्रस्तुति दी ! कार्यक्रम में कमल पारीक, प्रभुदत सोनी, बजरंगलाल पांडे ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए । कार्यक्रम मे सखा संगम के चन्द्रशेखर जोशी, ब्रजगोपाल जोशी ब्राह्मण स्वर्णकार समाज के जुगराज मंडोरा, प्रेमशंकर सोनी, प्रेमप्रकाश सोनी, पवन सोनी, कादम्बिनी क्लब के डॉ.अजय जोशी, डॉ.नरसिंह बिनानी, मोहनलाल जांगिड, युवा पत्रकार हरीश बी. शर्मा, प्रेस छायाकार अजीज भुट्टा, आर.के.अग्रवाल, मो.अकरम, प्रेमनारायण व्यास ने सम्मानित जनों का स्वागत किया । कार्यक्रम में आर्यबन्धु परिवार के श्रीगोपाल स्वर्णकार, विष्णुदत्त स्वर्णकार, सौरभ, अशोक, अरुण, ने अतिथियों का माल्यार्पण किया । कार्यक्रम में ज्ञान फाउंडेशन के डॉ. उषा किरण सोनी, जयचंलाल सोनी ने आयोजकों का अभिनन्दन किया । कार्यक्रम में वरिष्ट लेखिका श्रीमती आनन्द कौर व्यास, लोक गायिका राजकुमारी मारु, मोहनलाल मारु, मुनीन्द्रप्रकाश अग्निहोत्री, कासिम बीकानेरी, इरसाद अजीज, असद अली असद, मरु गुलशन के सम्पादक अनिल अनवर, मृदुला श्री वास्तव (जोधपुर) वरिष्ट उद्घोषक यशपालसिंह राठौड, पत्रकार पन्नालाल प्रेमी, वरिष्ट रंगकर्मी बी.एल.नवीन, नरेशचन्द्र हेमकार, अरविन्द उभा, पत्रकार मोहन थानवी, जतन दुगड सहित गणमान्य उपस्थित थे । संस्थान के सचिव राजाराम स्वर्णकार ने धन्यवाद ग्यापित किया ! कार्यक्रम का संचालन युवा कवि, कथाकार संजय आचार्य ‘वरुण’ ने किया ।
अशफाक कादरी
सन्योजक, शब्दरंग साहित्य एवं कला संस्थान, बीकानेर मो.न. 9413190309