कैंप लगाकर 60 से ज्यादा कनेक्शनों को किया नियमित

jaipur samacharजयपुर, 18 जनवरी। जलदाय विभाग ने जगतपुरा क्षेत्र की रामनगरिया कॉलोनी में पार्क नंबर-1 के आसपास के 60 से ज्यादा उपभोक्ताओं को कैंप लगाकर कनेक्शन नियमित कर पेयजल सप्लाई से जोड़ा।
अधीशाषी अभियंता श्री रामरतन डोई ने बताया कि जेडीए स्कीम के तहत आने वाले इस क्षेत्र में कनेक्शनों को नियमित करने के लिए विभाग ने एक कैंप लगाया। इसमें सभी अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति में कनेक्शनों का नियमितिकरण किया गया। इस दौरान सहायक अभियंता श्री जेपी गुप्ता, मुकेश माथुर सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।
श्री डोई ने बताया कि क्षेत्र में ऐसे कैंप लगातार लगाए जाएंगे। इससे न केवल उपभोक्ताओं को फायदा होगा बल्कि विभाग के राजस्व में भी वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि आगामी 25 जनवरी को ऐसे ही मालवीय नगर के इंद्रा नगर और बाईजी की कोठी में कैंप लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक उपभोक्ता इसका लाभ उठाएं।

error: Content is protected !!