रक्तदान शिविर का आयोजन, 51 यूनिट रक्त सग्रहं हुआ

zzदिनांक 24.01.2017 को भारत विकास परिषद अजमेर मुख्य शाखा द्वारा गगवाना स्थित सेन्ट विलफ्रेड इन्स्टिट्यूट आफ इन्जिनियरिंग एण्ड टेक्नोलोजी में जवाहर लाल नेहरू मेडिकल होस्पिटल के जोनल रक्तकोष के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस रक्तदान शिविर में 51यूनिट रक्त सग्रहं हुआ।परिषद अध्यक्ष डा सुरेश गाबा ने बताया कि इस इन्स्टिटयूट कैम्पस मे किसी संस्था द्वारा रक्तदान शिविर पहली बार लगाया गया है। प्रातः10बजे स्वामी विवेकानन्द जी एंव भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एंव दीप प्रज्वलन मैकेनिकल इन्जिनियरिंग के इन्चार्ज श्री अभिनव कश्यप द्वारा कर शिविर की शुरूआत की,छात्रों में अच्छा जोश था। इस शिविर के सयोंजक सुनील गोयल ने सभी रक्तदाताओं को प्रश्स्ति पत्र बांटे। अनुपम गोयल ने बताया कि शिविर मे रक्तकोश से डा प्रिया ने सभी का स्वास्थ्य परिक्षण किया। शिविर में परिषद की श्रीमती मीनाक्षी गोयल,श्रीमती राजेश गाबा ,विनोद कपूर,विनोद पाठक,भारत भूषण,ब्रिजेश सिंघल,मोहन लाल कुमावत,हेमन्त गुप्ता ने सहयोग दिया। सेन्ट विल्फ्रेड के भारतसिहं एवं कैमिस्ट्री विभाग की सुश्री नेहा ने इस शिविर मे परिषद को सराहनीय सहयोग प्रदान किया।

अनुपम गोयल
भारत विकास परिषद अजमेर
9214429399

error: Content is protected !!