स्वर्ण कलश एवं ध्वजा दंड समारोह सम्पन्न

IMG-20170202-WA0097मेनार।
निकटवर्ती रूण्डेरा गाँव में लोक देवता बाबा रामदेव जी महाराज का स्वर्ण कलश एवं मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का दो दिवसीय कार्यक्रम गुरुवार को बाबा रामदेव मंदिर प्रांगण रुण्डेरा में सम्पन्न हुआ। गांव के सुमित मेघवाल एवं राजेंद्र मेघवाल ने बताया कि गुरुवार को शुभ मुहूर्त में स्वर्ण कलश मेघवाल समाज रुण्डेरा के समस्त नागरिकों के सामूहिक रुप से मंदिर पर चढ़ाया गया ।साथ ही रात को लगी विभिन्न प्रकार की बोलियों में श्रद्धालुओं ने आर्थिक रुप से काफी सहयोग किया। जिसे महाआरती कजोड़मल मेघवाल, चँवर ढुलाई लोगर लाल मेघवाल ,ध्वजा दंड चढ़ाई भगवान लाल मेघवाल ,निशान चढ़ाई राजेंद्र कुमार मेघवाल, शहीद विभिन्न बोलियों में रमेश मेघवाल, बगदीराम मेघवाल, सौरम मेघवाल ने सर्वाधिक बोली लगाकर के धर्म लाभ उठाया । भामाशाहों को माला एवं साफा पहनाकर के ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। समापन समारोह में गांव के कन्हैया लाल मेघवाल एवं पुष्कर मेघवाल ने बताया कि डॉ अंबेडकर जयंती समारोह समिति उदयपुर के संरक्षक प्रकाश मेघवाल, राजस्थान मेघवाल समाज के जिला अध्यक्ष अंबा लाल मेघवाल ,युवा जिला अध्यक्ष दूदा राम मेघवाल का स्वागत किया। मेघवाल ने अपना उद्बोधन में सामाजिक एकता एवं भाईचारे को बढ़ावा हे तू ऐसे कार्यक्रमों को सकारात्मक बताया। अंतिम में महाप्रसाद वितरण किया गया । कार्यक्रम का सफल संचालन विनोद मेघवाल ने किया।

लोकेश मेनारिया।

error: Content is protected !!