सीसवाली 3फरवरी यंहा क्रषि उपज मण्डी मंे पंडित दिनदयाल उपाघ्याय जनकल्याण शिविर आयोजित किया गया शिविर मंे वरिष्ट नागरीक बोर्ड के अध्यक्ष प्रेमनारायण गालव जिला प्रमुख नन्दलाल सुमन भाजपा जिला अध्यक्ष राजेन्द्र नागर प्रधान मंजू दाधिच ने लोगो कि समस्याऐ सुनकर निराकरण का आश्वासन दिया एवम पेंशन व शौचालय के प्रमाण पत्र बाटे इससे पूर्व सरपंच ममता जेन वार्ड पंच रामेश्वर मीणा पूर्व सरपंच नरेश जैेन आदि ने अथितियो का स्वागत किया सम्भागिय आयुक्त रधुवीर मीणा व नागरीक बोर्ड के अध्यक्ष ने सभी सरकारी विभागो द्वारा लगाई गइ स्टालो को अवलोकन किया इस मोके पर उपखण्ड अधिकारी एच आर मेहरा नायब तहसीलदार सियाराम मीणा विकास अधिकारी हरीशचन्द्र मीणा सहित आदि अधिकारी मौजूद रहे सीसवाली 3 फरवरी वरिष्ट नागरीक बोर्ड के अध्यक्ष प्रेमनारायण गालव व भाजपा जिला अध्यक्ष राजेन्द्र नागर के प्रथम आगमंन पर यहा भाजपा कार्यक्रताओ ने प्रताप चौक स्थित बालाजी की बगीची मे समाहारो पूर्वक स्वागत किया समाहरो के विशिष्ट अथिति जिला प्रमुख नन्दलाल सुमन प्रधान मंजु दाधिच जिला उपाध्यक्ष रामशंकर वैष्णव मंण्डल अध्यक्ष शिवचरण मीणा पूर्व उपजिला प्रमुख नाथूलाल नागर आदि थे इसे पूर्व नगर अध्यक्ष श्यामलाल सोनी पूर्व सरपंच धनराज नागर भगवती प्रसाद गोतम बनवारी सोनी चन्द्रशेखर शर्मा किशन यादव मोरध्वज मीणा आदि ने स्वागत किया इसी प्रकार मांगरोल रोड पर धाकड समाज द्वारा जिला अध्यक्ष का स्वागत किया स्वागत करने वालो में पूर्व सरपंच ओमप्रकाश नागर सत्यप्रकाश नागर चौथमल नागर रोहित नागर सुदर्शन नागर आदि थे इसके अलावा अन्य जगहो पर भी स्वागत किया गया