बाड़मेर 09 फरवरी
स्थानीय तरूण उच्च माध्यमिक विद्यालय मंसुरिया कॉलोनी बाड़मेर के होनहार छात्र नरेष देव भानू प्रताप सिंह बृजवाल पुत्र उम्मेदाराम बृजवाल का अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेष परीक्षा 2017 में चयन हुआ है। इसी विद्यालय के छात्र का लगातर दूसरी बार राजस्थान के एकमात्र सैनिक स्कूल में चयन हुआ है। गत वर्ष भी इसी विद्यालय के हरीष बृजवाल का सैनिक स्कूल के लिए चयन हुआ था। जिससे विद्यालय परिवार में खुषी की लहर छा गई। विद्यालय के प्रबंधक तिलाराम मेघवाल, प्रधानाचार्य श्रवण कुमार सेजू व्यावस्थापक बाबूलाल कोडेचा एवं अध्यापक लूणाराम, प्रताबचन्द प्रकाष कोडेचा, जगमाल वर्ण और समस्त स्टाफगण ने मिठाई बांटकर छात्र एवं छात्र के परिजनों को बधाई दी।
तिलाराम मेघवाल
प्रबंधक
तरूण विद्या मंदिर, बाड़मेर