नगर परिषद ने बिना समाधान, भ्रमित करने का किया प्रयास

जिला कलेक्टर ने आयुक्त को जल्द निर्माण कार्य करवाने की दी हिदायत
badmer newsबाड़मेर
जटिया समाज शैक्षणिक व शोध संस्थान बाड़मेर अध्यक्ष भैरूसिंह फुलवारिया ने गुरूवार को जनसुनवाई में जिला कलेक्टर को ज्ञापन प्रेषित कर नगर परिषद प्रषासन पर राजस्थान सम्पर्क पर दर्ज समस्या का बिना समाधान किये मात्र इतिश्री कर भ्रमित करने का आरोप लगाते हुए मांग स्थल पर जनहित में जल्द पेषाबघरों का निर्माण कार्य करवाने की मांग की। जिला कलेक्टर ने नगर परिषद आयुक्त श्रवण विष्नोई को जल्द निर्माण करवाने की हिदायत दी।
संस्थान कोषाध्यक्ष ईष्वरचंद नवल ने बताया कि नगर परिषद अधिषाषी अधिकारी ओमप्रकाष ढीढवाल को ज्ञापन देकर दर्ज क्रमांक 6713/21 दिसम्बर 2016 को स्थानीय पार्षद शांति देवी कुर्डिया, पार्षद मिश्रीमल सुवासीया, पार्षद श्यामपुरी गोस्वामी, पूर्व पार्षद मंजू देवी फुलवारिया, भाजपा नगर अध्यक्ष मोहनलाल कुर्डिया, संस्थान अध्यक्ष भैरूसिंह फुलवारिया ने राजस्थान सम्पर्क पर दर्ज प्रकरण संख्या 1116052987319 दिनंाक 10 नवम्बर 2016 की संदर्भ समस्या का जल्द समाधान करने की पुरजोर मांग की।
फुलवारिया ने बताया कि 3 माह पूर्व राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर 10 नवम्बर 2016 को षिकायत दर्ज करवाकर चौहटन रोड़ शरणार्थी क्वाटरों के सामने महिला सुलभ शौचालय एवं जटिया समाज शैक्षणिक शोध संस्थान बाड़मेर द्वारा संचालित कन्या छात्रावास के पास गन्दे नाले पर पैषाबघर नहीं होने के कारण इस मुख्य सड़क के किनारे दुकानदारों एवं राहगीरों द्वारा खुले में पैषाब किया जाता है जिसके कारण महिला सुलभ शौचालय में शौच के लिए आने वाली महिलाओं एवं कन्या छात्रावास के पास से गुजरने वाली छात्राओं व महिलाओं को शर्मिदंगी होती है। इसलिए नगर परिषद के गन्दे नाले पर पैषाबघरों का अतिषिघ्र निर्माण करवाने की पुरजोर मांग की थी। इस षिकायत के संदर्भ में नगर परिषद कनिष्ठ अभियंता ऋतीक रंजन, दीपक मीणा, अधिषाषी अभियंता ओमप्रकाष ढीढवाल ने मौका मुआवना कर जल्द निर्माण का आवष्वास दिया। फिर भी सतापक्ष के बाहुबली पार्षद किषनलाल वडारिया व सभापति के दबाव के कारण नगर परिषद के समक्ष अधिकारियों ने राजस्थान सम्पर्क पर 8 दिसम्बर व 12 दिसम्बर 2016 को मांग स्थल की बजाय किसी अन्य स्थान वार्ड संख्या 13 जटियों के वास सार्वजनिक श्मषान घाट के पास पैषाबघरों का निर्माण कार्य शुरू करना बताया। इस स्थान पर पूर्व में पैषाबघरों का निर्माण हो चुका था। इस प्रकार नगर परिषद के सक्षम अधिकारियों ने स्थानीय सता शासनके दबाब में जान बूझकर जनप्रतिनिधियों की उचित मांग को दरकिनार करते हुए मांग स्थल पर पैषाबघरों का निर्माण कार्य नहीं करवाकर सरकार की महत्वपूर्ण जन समस्या समाधान हेतू राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दिग भ्रमित करते हुए पूर्व में निर्मित स्थल का हवाला देकर निर्माण कार्य करने की इतिश्री कर सरकार की साख के साथ कुठाराघात करते हुए दर्ज प्रकरण का 3 माह बाद भी समाधान नहीं करना इनकी मंषा राज्य सरकार विरोधी कार्यप्रणाली को दर्षाता है। जो जांच एवं उचित कार्यवाही का विषय है। फुलवारिया ने जिला कलेक्टर से स्वच्छता की परिकल्पना को साकार करने एवं महिला स्वाभिमान के लिए चौहटन रोड़ शरणार्थी क्वाटरों के सामने गन्दे नाले पर जल्द पैषाबघरों का जल्द निर्माण करवाने की पुरजोर मांग की।

भैरूसिंह फुलवारिया
अध्यक्ष
जटिया समाज एवं शैक्षणिक सोध संस्थान,बाड़मेर
मो. 9413183704

error: Content is protected !!