बहुजन मुक्ति पार्टी राजस्थान के प्रदेषाध्यक्ष मोतीराम मेणसा के यूपी चुनाव प्रचार से बाड़मेर लौटने पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
उतरप्रदेष विधानसभा चुनावों में राजस्थान पार्टी प्रदेषाध्यक्ष मोतीराम मेणसा ने सहारनपुर जिले के सात विधानसभाओं में प्रचार कर बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याषियों के पक्ष में विभिन्न सभाओं को सम्बोधित किया।
बीएमपी जिला प्रवक्ता रायदान धनदेव ने बताया कि बहुजन मुक्ति पार्टी उतर प्रदेष में 403 सीटों में से 395 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। बीएमपी भारत की एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसने संख्या के आधार पर भारत के बहुजन समाज को टिकटों में हिस्सेदारी दी है एवं अपनी घोषणा पत्र 100 रूपये के स्टाम्प पेपर पर छापकर जनता में बंटवाए जा रहे है।
प्रदेषाध्यक्ष ने बताया कि बहुजन मुक्ति पार्टी उतरप्रदेष में पहली बार 100 से ज्यादा सीटें पर जीत दर्ज करेगी, जहां मेणसा ने अपनी टीम के साथ प्रचार किया उस बेहट विधानसभा में भारत मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम साहब पार्टी के घोषणा पत्र में शामिल किये गये मुद्दो से सहमत होकर प्रत्याक्षी के समर्थन में 11 फरवरी को जाहिर सभा कर बहुजन र्मुिक्त पार्टी के पक्ष में समर्थन देगें।
प्रदेषाध्यक्ष के बाड़मेर पहुंचने पर पार्टी जिलाध्यक्ष सुरेष कुमार, प्रवक्ता रायदान, बीवीएम कॉलेज इकाई अध्यक्ष कानाराम बारूपाल, प्रेमसिंह, पांचाराम, श्रवण भील, अमृत भील, वणल, रमेष मुलनिवासी, उगम बालाच, मुकेष पंवार, षिवम बालसूर, रामाराम, राजेष पंवार, मदन खुहला, भवानी ख्याला, तनु नोपाट, रमेष कापराउ, अरूण रामसर, पीएल कागा मौजूद रहे।
कानाराम बारूपाल
कालेज इकाई अध्यक्ष
मो. 9783647468