सिलिकोसिस ग्रसित व्यक्तियों को प्रमाण पत्र जारी किए जायेंगे

badmer newsसिलिकोसिस बिमारी से ग्रसित व्यक्तियों को प्रमाण पत्र जारी किये जायेगें। कमठा मजदूर यूनियन बाड़मेर के अध्यक्ष लक्ष्मण बडेरा ने बताया कि राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में आज सोमवार को सिलिकोसिस बिमारी से ग्रसित व्यक्तियों की सिलिकोसिस बोर्ड द्वारा एक्सरे द्वारा जांच करके प्रमाण पत्र जारी किये जायेगें।
मजदूर नेता लक्ष्मण बडेरा ने बताया कि दो साल पूर्व जिन आठरह पिड़ित व्यक्तियों को बोर्ड ने प्रमाण पत्र जारी किये उन प्रमाण पत्रों का नवीनीकरण बोर्ड द्वारा किया जायेगा। जिससे प्रत्येक पिड़ितों को एक एक लाख रूपये की सहायता भवन निर्माण एवं अन्य सनिर्माण श्रमिक कल्याण मण्डल द्वारा एक लाख की सहायता प्रदान की जायेगी।
मजदूर नेता लक्ष्मण बडेरा ने कहा कि पत्थर की घड़ाई करने वाले मारबल की कटिंग करने वाले पत्थर की खान में काम करने वाले कारीगर मजदूरों के फेफड़ों कमें पत्थर के कण सिलिका घुस जाती जिससे सिलिकोसिस बिमारी हो जारी है यह लाईलाज बीमारी है। जिससे बाड़मेर जिले में इस काम को करने वाले सभी कारीगर मजदूरों से अपीील है। कि सभी सवेरे नौ बजे राजकीय चिकित्सालय में स्थिति टीबी वार्ड में आकर बोर्ड से जांच करावें।
मजदूर नेता लक्ष्मण बडेरा ने बताया कि यह विषेष कैम्प बाड़मेर जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा के विषेष प्रयासों से आयोजित किया जा रहा है।जिला कलेक्टर सिलिकोसिस बिमारी से ग्रस्ति व्यक्तियों को सहायता दिलवाने में विषेष प्रयास कर रहे है।

लक्ष्मण बडेरा
जिलाध्यक्ष
कमठा मजदूर यूनियन, बाड़मेर

error: Content is protected !!