बाड़मेर:- सामाजिक समरसता मंच द्वारा आयोजित प्रबुद्व नागरिक संगोष्ठी को आयोजन
19 फरवरी रविवार को प्राप्त: 11 बजे भगवान महावीर टाउन हॉल मे किया जायेगा । जिसकी तैयारिया सम्बंधी बैठक प्रांतीय सयोजक सामाजिक समरसता मंच तारा चन्द जाटोल की अध्यक्षता में की गई ।
प्रो. रामकुमार जोशी ने बताया कि बैठक मे सामाजिक समरसता मंच द्वारा आयोजित
इस प्रबु़़द्ध नागरिक संगोष्ठी में मुख्य वक्ता केन्द्रीय वित एवं कारपोरेट मंत्री अर्जुनराम मेघवाल रहेंगें। संगोष्ठी का विषय श् बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों में समानता श् का रहेगा । बैठक में संगोष्ठी को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम निमित सभी प्रबुद्ध नागरिकों को आंमत्रण पत्र देना एवं काय्रक्रम संबंधी समस्त व्यवस्थाओं के बारे में में विचार विमश्र किया गया और व्यवस्थाओं को बाटा गया । बैठक में दिलीप पालीवाल अम्बालाल जोशी आदुराम मेघवाल तारा चन्द गोसाई , ओम प्रकास चन्डक सुरेश मोदी राजा राम सराफ प्रकास भुतड़ा मोहन लाल कुरडीया जगदीश खत्री रामसिह बोथीया विजेन्द्र गोदारा किशोर भारगव पृथ्वी चन्डक प्रेम सिह महेन्द्र पुरोहित हिमता राम जांगीड़ सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
राजा राम सराफ
बाड़मेर