रोजगार प्रषिक्षण हुआ सम्पन्न सम्पन्न
बाड़मेर
केयर्न इंडिया के सहयोग से आई.एल.एफ.एस. द्वारा संचालित रोजगार प्रषिक्षण शाला का रामसर के पादरिया गांव में सम्पन्न हुआ।
रामसर विकास अधिकारी अधिकारी हनुवीरसिह ने बताया कि केयर्न इंडिया के सहयोग से आई.एल.एफ.एस. द्वारा संचालित रोजगार प्रषिक्षण शाला का समापन शुक्रवार को हुआ जिसमें सहायक राजमिस्त्री के रूप में 2 माह प्रषिक्षण पूर्ण कर चुके 50 महिलाओं व पुरूषो को प्रमाण-पत्र दिये गये।
केयर्न के कार्यक्रम अधिकारी कुमार संतोष ने बताया कि सभी प्रषिक्षुओं को कौषल विकास की सम्पूर्ण टेªनिगं देकर स्वरोजगार हेतु सक्षम बनाया गया। समापन समारोह में पंचायत समिति रामसर के विकास अधिकारी हनुवीर सिंह ने प्रषिक्षण प्राप्त युवाओं को स्वरोजगार हेतु प्रेरित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। इस प्रषिक्षण में ग्रामीण महिलाओं को रोजगार अवसरों के लिए प्रेरित किया।