डीलर से लोग परेशान, समय पर नही मिलती सामग्री

baran samacharफ़िरोज़ खान,बारां
बारां 23 फ़रवरी । किशनगंज ब्लॉक की ग्राम पंचायत बजरंगगढ़ के नयागांव के राशन उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । वार्ड पंच बद्रीलाल सहरिया, मांगीलाल, मूलचंद, कालूलाल, रघुवीर, मोजीराम, गोविन्द, प्रल्हाद, ने बताया कि जब भी राशन सामग्री लेने जाते हे, तो डीलर द्वारा यह कहकर भगा दिया जाता है कि पास मशीन में नेटवर्क नही आ रहे है । इस कारण लोगों को समय पर राशन सामग्री नही मिलने से लोग परेशान हो रहे है । लोगों ने बताया कि डीलर द्वारा हमे धमकी दी जाती है कि मेरी शिकायत जिला कलक्टर तक कर दो मेरा कुछ होने वाला नही है । वहीँ नये राशन कार्ड उपभोक्ताओं ने बताया कि हमारे राशन कार्डों की अभी तक सिडिंग भी नही करवाई है । उन्होंने बताया कि लोगो को संतोषप्रद जवाब नही देते है । जिला रसद विभाग के ईओ हरलाल मीणा ने बताया कि में अभी उदयपुर हूँ आते ही इस मामले को दिखवाता हूँ । और जानकारी कर कार्यवाही की जावेगी ।

error: Content is protected !!