जयपुर, 27 फरवरी (वि.)। राजस्थान सिन्धी अकादमी द्वारा झालाना संस्थानिक क्षेत्र स्थित कार्यालय ’’अकादमी संकुल’’ में सोमवार, 27 फरवरी, 2017 को मासिक साहित्यिक (अदबी) गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार श्री लक्ष्मण भंभानी ने की। गोष्ठी में सर्वश्री कन्हैया अगनानी ने लेख ’’स्वामी लीला शाह’’ डा0खेमचंद गोकलानी ने गज़ल ’’जिन्दगीअ गुजरी रही आहे’’, डा0किषनचन्द, टोंक ने कविता ’’सिन्धी आहियूं’’, हेमनदास मोटवानी ने कविता ’’स्वार्थ’’, गोपाल ने कविता ’’रंगन जो त्योहार होली’’, रमेष रंगानी ने लेख ’’जडहिं बदिलीअ ते बाहिर वञणो पियो’’ रोमा चांदवानी ने कविता ’’कुर्बानी हेमूअ जी हुई बेमिसालु’’, हेमा मलानी ने कविता ’’मींह’’, ज्योति राज पहलवानी ने कविता ’’वक्तु’’, राजाराम मलानी ने कविता ’’सिन्धी बोली’’, नन्दिनी पंजवानी ने गीत ’’असांजो वरसो’’, दयाल दास ईसराणी ने कविता ’’तुहिंजे मुल्क में आयुस किस्मत सां’’ पूजा चांदवानी ने गीत ’’सिन्धी अबाणी बोली’’ एवं लक्ष्मण भंभानी ने कहानी ’’दकिणी’’ प्रस्तुत की।
गोष्ठी में चेटीचण्ड सिन्धी मेला कमेटी के अध्यक्ष श्री विजय पेषवानी, अकादमी के पूर्व सदस्य, सिन्धी भाषी साहित्यकार, पत्रकार आदि उपस्थित थे।