यूपी में कांग्रेस-सपा के गठबंधन का होगा सूपड़ा साफ -विजयवर्गीय

यूपी समेत पांचों राज्यों में बनेगी बीजेपी की सरकार
निपानिया गांव में स्थित अपने कुल देवता के मंदिर में आयोजित भंडारे में शिरकत करने पहुंचे थे विजयवर्गीय

Exif_JPEG_420
Exif_JPEG_420
फ़िरोज़ खान, बारां
बारां। यूपी में कांग्रेस-सपा के गठबंधन पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने चुटकी ली हैं। पत्रकारों से बातचीत में विजयवर्गीय ने कहा पिछले 50 सालों से कांग्रेस पार्टी देश के विकास में अवरोध बनी हुई है। वहीं यूपी में सपा की सरकार अपराध में नम्बर वन है। इन दोनों ही दलों ने देश का बंटाडार किया है। पूरे देश में बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लहर चल रही हैं पहली बार देश को एक ऐसा प्रधानमतंत्री मिला है जो स्वंय फैसले लेने के लिए प्रतिवद्ध है। मोदी की लहर और पिछले चुनावों में बीजेपी को को मिले प्रचंड बहुमत से सारे विपक्षी दलों की नींद उड़ा दी है। इसलिए अब उनके पास कोई विकल्प नही हैं विपक्षी दल सरकार बनाने की जिद पर अड़े हुए है इसलिए गठबंधन कर रहे हैं लेकिन देश की जनता इसको भली-भांति समझती हैं। यूपी में कांग्रेस-सपा गठबंधन को सूपड़ा साफ हो जाएगा और पांचों राज्यों में बीजेपी सरकार बनाएगी। यह कहना है बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का। विजयवर्गीय छबड़ा तहसील के निपानिया गांव में अपने कुलदेवता कटारमल जी महाराज के मंदिर में आयोजित भंडारे में शिरकत करने पहुंचे थे।

अपने पिताजी की मूर्ति का भी किया अनावरण
बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने अपने कुलदवेता कटारमल जी महाराज के मंदिर में परिवार समेत पहुंचकर पूजा अर्चना की। विजयवर्गीय ने अपनी माताजी अयोध्या बाई के हाथों अपने पिता स्व. शंकरदयाल विजयवर्गीय की प्रतिमा का मंदिर परिसर में ही अनावरण करवाया। इस कार्यक्रम में हाड़ौती भर से कई लोग पहुंचे। कटारमल जी महाराज के मंदिर में पधारे आमजन और श्रद्वालुओं के लिए भण्डारे का भी आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में इन्दौर के विधायक रमेश मैन्दौला, कोटा नगर निगम के महापौर महेश विजय, बारां बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश विजय एंव हरगोविन्द जैन, युवा बीजेपी नेता हरिश विजय, प्रशांत विजय समेत बारां जिले के कई बीजेपी कार्यकर्ता शामिल थे।

error: Content is protected !!