बाड़मेर । दो साल पहले सरपंच नाथुराम जागिड़ के अथक प्रयासों से बाड़मेर जिले की रामसर पंचायत समिति की गंगाला ग्राम पंचायत में पीएचसी स्वीकृत हुई थी उसके बाद भी उन्होने अपने प्रयास छोड़े नही और आज किराये पर चल रहे पीएचसी को अपना खुद का भवन निर्माण हेतु बजट मिल गया अब जल्द ही पीएचसी अपने खुद के भवन से संचालित होगी।
दो भवन निर्माण की स्वीकृति
सरकार ने गंगाला सहित प्रदेष भर 19 पीएचसी भवनों के निर्माण का बजट भी जारी कर दिया। जिले में रामसर पंचायत समिति के गंगाला ग्राम पंचायत और घोनिया को नये भवन के लिए सरकार ने बजट भी जारी कर दिया है और जल्द ही पीएचसी का अपना भवन होगा।
सरपंच के प्रयासों से मिला भवन
गंगाला सरपंच नाथुराम जागिड़ के मुताबिक मैं करीब दो साल तीन महिने पहले गंगाला ग्राम पंचायत का सरपंच बना उसके बाद मुझे पंचायत में ग्रामीणों की आये दिन आ रही दिक्कतों का पता चला तब मैने मन में ढान ली की ग्रामीणों की इन दिक्कतों का जल्द ही निराकरण करेगे तब मैने थार से लेकर राजधानी तक पीएचसी स्वीकृत करवाने का प्रयास किये तब पीएचसी तो स्वीकृति मिल गई और सरकार ने एक डॉक्टर, 2 मेल नर्स, 2 फिमेल नर्स, 1 स्वीपर और 1 लैब टेक्नीषियन पदो पर लगा दिया गया। लेकिन उससे ग्रामीणों की परेषानियों का अंत नही हुआ और किराये के भवन में चल रहे पीएचसी भवन छोटा होने के कारण मैने फिर नये भवन निर्माण के लिये बजट स्वीकृति के लिये प्रयास किये। नतीजन भवन निर्माण के लिये 1 करोड़ 2 लाख 77हजार का बजट भी स्वीकृत हो गया।
डॉक्टर सहित सात लगे हुए पीएचसी में
पीएचसी गंगाला में 1 डॉक्टर, 2 मेल नर्स, 2 फिमेल नर्स, 1 स्वीपर और 1 लैब टेक्नीषियन लगे हुए है।