महिला दिवस को लेकर गांव गांव जनसम्पर्क

baran samacharफ़िरोज़ खान
बारां 7 मार्च । जैसा कि आप सभी को ज्ञात है कि प्रति वर्ष जाग्रत महिला संगठन एवं संकल्प संस्था बड़े हर्ष और उल्लास के साथ (8 मार्च) महिला दिवस मनाते हैं । कल्याणी व् जसोदा तथा ग्यारसी सहरिया ने बताया की जिसमें हम सभी साथी भाग लेते हैं । एवं अपनी पूर्ण भागीदारी से कार्यक्रम को सफल बनाते हैं ।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी तेजाजी का डांडा, भंवरगढ़ में (8 मार्च) महिला दिवस मनाया जा रहा है । इसको लेकर जाग्रत महिला समिति की कार्यकर्त्ता गांव गांव में सम्पर्क कर रही है ।

error: Content is protected !!