फ़िरोज़ खान
सीसवाली 9 मार्च । मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की और से बुधवार को जयपुर विधानसभा में प्रदेश का आम बजट पेश किया गया । बजट को घोषणा को कांग्रेस के जिला महासचिव एम इदरीश खान, जिला कार्यकारणी सदस्य लालचंद मीना, पुर्व उप सरपंच राजेंद्र कुमार कलवार, मंसूर खान, पपु कहार, रेवडीलाल गोया, इमरान अंसारी, शाहिद गहलोत, जावेद खान, हरिराम गोयल, जाकिर मंसूरी, शानू कुरैशी, आदि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आमजन के लिए निराशाजनक बताते हुए पुरी तरह से चुनावी बजट बताया है ।