वल्लभनगर और मावली विधानसभा में आम आदमी पार्टी ने दी दस्तक

राज्य का बजट निराशाजनक व योजनाविहीन – आम आदमी पार्टी

वल्लभनगर/मेनार।आम आदमी पार्टी के मावली विधानसभा प्रभारी लोकेश मेनारिया एवं आम आदमी पार्टी वल्लभनगर के विधानसभा प्रभारी राजकुमार जाटोलिया ने राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा पेश किये गए आम बजट 2017-18 को पूर्णतया निराशाजनक व योजनाविहीन बताया हैं।
दोनों विधानसभा के प्रभारियों ने कहा की यह भाजपा सरकार का चोथा आम बजट था और यह बजट भी पुराने ढर्रे पर एक ओपचारिकता मात्र है जिसमे राजस्थान के मुलभुत मुद्दों जेसे पेयजल, सिचाई, शिक्षा, बिजली, रोजगार और स्वाथ्य पर ओपचारिक घोषनाओ के अलावा कोई भी योजना प्रस्तुत नही की गई है।उन्होंने कहा कि मावली व वल्लभनगर के लिए सरकार ने कुछ नहीं किया गया ।राज्य सरकार के तीन साल हो जाने के बाद भी मावली क्षेत्र का एक भी वादा पुरा नहीं किया गया वही वल्लभनगर में लंबे समय से की जा रही तहसील बनाने की माँग और नहरों के विस्तार को नजर को अन देखा किया गया।मावली कस्बे में उदयसागर से बागोलिया बाॅध में लंबे समय से पानी पहुँचाने की माँग की जा रही हैं जो अफ तक पुरी नहीं की गई हैं ।क्षेत्र में कल कारखाने आदि की भी कमी हैं क्षेत्रवासी बाहर काम के लिए जाने को विवश हैं ।हर समय बाघोलिया बाॅध तक पानी का वादा किया जाता हैं जो केवल वोट बटोरने का काम हैं ।मावली और वल्लभनगर में एक भी सरकारी महाविद्यालय नहीं हैं , सरकार और जनप्रतिनिधि इस ओर आॅखे मून्दे बैठे हुए हैं । जाटोलिया ने कहा कि इस क्षेत्र के किसान आज बिजली की समस्या से जूझ रहे वही कर्ज से दबे हुए हैं कर्जमाफी के लिए ज्ञापन भी दिए हैं किन्तु सरकार को इनकी कोई फिक्र नहीं हैं ।मावली और वल्लभनगर विधानसभा प्रभारी ने कार्यकर्ताओं ने की एक बैठक में उक्त कथन अपने उद्बोधन में व्यक्त किए ।बैठक का आयोजन निकटवर्ती बड़गांव पंचायत में एक निजी कार्यकर्ता कहां संपन्न हुई। जिसमें कई कार्यकर्ता उपस्थित हुए ।इस दौरान पार्टी विस्तार व कार्यकर्ताओं को जोड़ने पर विचार विमर्श किया गया।इसके लिए वल्लभनगर और मावली विधानसभा के लिए पार्टी हेल्पलाइन नंबर भी जल्द ही जारी करेगी।उल्लेखनीय हे कि इस बार आम आदमी पार्टी ने राजस्थान की विधानसभाओं से 200 विधानसभा प्रभारी नियुक्त किए हैं और सभी सीटों से चुनाव में उम्मीदवार उतारे जाएंगें । बैठक में चंद्रशेखर, हेमेन्द्र औदीच्य, देवीलाल सुलाया ,पप्पू लाल कीर ,सुरेंद्र कुमावत, जिनु चाको उदयलाल पालीवाल , चंद्रशेखर पालीवाल , गोपाल माली , हीरा लाल , सुनिता सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।बाद में जनसंपर्क भी किया गया।

error: Content is protected !!