कांग्रेस ने पंजाब विधानसभा चुनाव में भारी जीत पर पटाखे छोड़कर खुषियां मनाई

badmer newsबाड़मेर 11 मार्च
विधानसभा चुनावों में पंजाब में कांग्रेस की शानदार जीत पर कांग्रेस कार्यालय में एक दूसरे का मुंह मीठा कर एंव पटाखे छोड़कर खुषियां मनाई।
जिला प्रवक्ता मुकेष जैन ने बताया कि पंजाब विधानसभा चुनाव परिणाम में कांग्रेस की दो तिहाई बहुमत एंव गोवा मणिपुर में कांग्रेस के शानदार प्रदर्षन पर बाड़मेर में कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष यज्ञदत जोषी उपजिला प्रमुख सोहनलाल चौधरी एंव युथ कांग्रेस लोकसभा उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह गोदारा के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारीयों एंव कार्यकार्ताओं ने पटाखे छोड़कर एंव मिठाई बांटकर एक दूसरे को बधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की।
जिला प्रवक्ता जैन ने बताया कि इस अवसर पर किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष रूपाराम सारण, प्रवक्ता मुकेष जैन, मेवाराम सोनी, पार्षद नरेष देव सहारण, अनिल व्यास, नवलाराम चौधरी, ब्लॉक महामंत्री रहीम मोहम्मद खिलजी, महावीर बोहरा, छोटूसिंह पंवार, कार्यालय सचिव ओमप्रकाष चौधरी, हितेष तापड़िया रूपचंद कड़वासरा, कॉलेज छात्रसंघ पूर्व अध्यक्ष भूराराम गोदारा, राजेद्र कड़वासरा डूंगर बाना, पपूराम गोदारा, मोहन सोनी, जषपाल बेनिवाल, हरिष बांगड़वा एडवोकेट बींजाराम गोदारा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एंव कार्यकर्ता उपस्थित थे।

मुकेष जैन
जिला प्रवक्ता

error: Content is protected !!