फ़िरोज़ खान
बारां 10 मार्च । बजरंगगढ़ ग्राम पंचायत के नया गांव में पेयजल संकट से लोग परेशान हो रहे है । ग्रामवासी गिरिराज अहेड़ी ने बताया कि स्कूल व् आंगनबाड़ी केंद्र के पास लगे हेण्डपम्प में लाल पानी आता है । और कभी कभी तो कीड़े भी आ जाते हे । उन्होंने बताया कि नया गांव चौराहे पर लगा हैण्डपम्प 2 माह से खराब पड़ा हुआ है । इस कारण लोगो को पीने का पानी नही मिल रहा है । गांव में लगे अन्य हैण्डपम्प भी खराब पड़े हुए हैं । इस कारण लोगो को पीने का पानी नसीब नही हो रहा है । वही उन्होंने बताया कि बीपीएल परिवारों के लिए अलग से बिजली विभाग ने ट्रांसफार्मर लगा रखा है । वह 2 माह से जली हुई है । इस ट्यूबवैल का कनेक्शन भी इसी ट्रांसफार्मर से हो रहा है । मगर विभाग द्वारा इसको अभी तक भी दूसरा नही लगाया गया है । वही इसी हेण्डपम्प में मोटर लगी हुई है । उन्होंने बताया कि इसका पानी भी सही है । उसके बाद भी इसको ठीक नही किया जा रहा है । इस सम्बंध में विकास अधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि जिन हेण्डपम्पो का पानी ठीक है । उनको ठीक करवाया जावेगा । उन्होंने ग्राम सेवक को खराब पड़े हेण्डपम्पो को ठीक करवाने के निर्देश दिए ।