
शितला माता युवा मंच के अध्यक्ष अनूप पूजारी ने हमारे संवाददाता लोकेश मेनारिया को बताया कि पिछले कई दिनों से प्रशासन की अकर्मण्यता और उदासीनता के चलते ठेकेदार द्वारा गाँव व आसपास के क्षेत्र में मरने वाले मवेशियों को इस शमसान घाट के पास डालकर चले जाते हैं ।जिससे गाँव में होने वाली मौत पर पर दाहसंस्कार में शामिल होने वाले नागरिकों को काफी परेशानी होती हैं ।यहाँ तक कि उक्त स्थान से दुर्गन्ध इस क्षेत्र में इतनी ज्यादा फैल रही हैं कि आसपास में रहने वालों एवं वाह संस्कार में आए नागरिकों का थोड़ी देर वहाँ रूक पाना भी कठिन होता हैं ।इसके अलावा भी प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी द्वारा सफाई अभियान चलाया जा रहा हैं , वल्लभनगर तहसील प्रशासन क्षेत्र इसे ठेंगा दिखा रहा हैं ।यहाँ तक कि बहती नदी में मृत पशुओं को डालने से जल प्रदुषण की समस्या भी उत्पन्न हो रही है वही क्षेत्र के आसपास रहने वाले बस्ती वासियों का भी रहना दुष्भर हो रहा हैं ।इस समस्या के समाधान हे तु आज नाकोड़ा युवा मंच के द्वारा वल्लभनगर एस डी एम को एक ज्ञापन सौंपा गया ।ज्ञापन में शिघ्र ही इस समस्या के निराकरण की माँग की हैं ।ज्ञापन सौंपने वालों में प्रविण पोखरना , लोकेश मादरेचा , बसंत सुराणा , भीण्डर पंचायत समिति के उप प्रधान कमलेश पोखरना , शितला माता युवा मंच के अध्यक्ष अनूप पूजारी आदि उपस्थित थे।