बाड़मेर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उतरप्रदेश और उतराखण्ड विधानसभा चुनाव इवीएम मैनेज कर जीता है। इस प्रकार देश की जनता के साथ बहुत बड़ा विश्वासघात हुआ है और सरकार ने लोकतंत्र की हत्या की है। विकसित राष्ट्र अमेरिका, जापान, जर्मनी,आस्टेलिया, इग्लेड आदि देश ईवीएम का इस्तेमाल नहीं करते है क्योंकि ईवीएम को मैनेज किया जा सकता है, यह बात भाजपा नेता सुहबहम स्वामी भी स्वीकार कर चुके है। इन विधान सभा चुनावों के बाद बसपा नेमा मायवती, अखिलेश यादव, लालू प्रसाद यादव, हरिश रावत आदि नेताओं नें ईवीएम पर सवाल उठायें है।
बामसेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मैश्राम सारे देश भर में 2013 से ईवीएम के विरोध में आन्दोलन चला रहे है। बसपा जिला महासचिव जोगाराम मंगल ने आरोप लगाया कि नरेन्द्र मोदी ने 2014 का लोकसभा चुनाव भी ईवीएम को मैेनेज कर के जीता था, अगर ईवीएम घोटाले की जांच कर वापिस विधानसभा चुनाव नहीं कराये गये तो सारे देशभर में तीव्र आन्दोलन होगा और लोगों का लोकतंत्र से विश्वास उठ जायेगा।