राजस्थान ग्रामसेवक संघ पंजीकृत जयपुर द्वारा विगत लम्बे समय से 11 सूत्री मांग पत्र तथा वेतन विसंगति दूर कर 3600 पे ग्रेड हेतु सरकार से अनुरोध किया जा रहा है लेकिन सरकार द्वारा अभी तक कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं किये जाने पर चरणबद्ध असहयोग आंदोलन किया जा रहा है।
गत माह 5 बुधवार को बाड़मेर जिले के ग्रामसेवकों द्वारा उपवास रखकर मुख्यमंत्री तथा मंत्री का ध्यानाकर्षण किया गया था। गत 9 मार्च को सम्पूर्ण राजस्थान में पंचायत समिति मुख्यालयों पर एक दिवसीय धरना देकर ज्ञापन प्रस्तुत किये गये फिर भी सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंगी है जिसके फलस्वरूप ग्राम पंचायत स्तर पर सर्वाधिक कार्यभार को ढोने वाले स्वर्ण में भारी रोष व्याप्त है।
प्रदेष संगठन के निर्देषानुसार बाड़मेर जिले के समस्त ग्रामसेवक कल 10 बजे जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना देगे। बकाया पेंषन, प्रकरण वाले साथियों के समर्थन में 11 से 01 बजे तक भीख मांग कर राषि एकत्र कर मुख्यमंत्री सहायता कोष में भिजवायेगें। तत्पष्चात जिला कलेक्टर बाड़मेर को मुख्यमंत्री तथा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जायेगा।
राज्य सरकार द्वारा 23 मार्च तक वेतन विसंगति का समाधान नहीं किये जाने पर 23 मार्च तक वेतन विसंगति का समाधान नहीं किये जाने पर 23 मार्च को विधानसभा पर एक दिवसीय धरना दिया जायेगा। फिर भी सरकार सकारात्मक आदेष जारी नहीं करेगी तो प्रदेषभर के ग्रामसेवक आर पार की लड़ाई की रणनीति बनायेंगे।
बाड़मेर के ग्रामसेवकों द्वारा दिनांक 09 मार्च से आगामी निर्णय तक सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं एसबीएम, पीएमएवाई तथा पट्टा वितरण का बहिष्कार किया जा रहा है, भविष्य में राज्य सरकार द्वारा उचित आदेष पारित नहीं किये जाने पर प्रदेष नेतृत्व द्वारा लिये जाने वाले किसी भी ठोस निर्णय की बाड़मेर के समस्त ग्रामसेवक अक्षरषः पालना करेंगें।
प्रदेष के ग्रामसेवकों द्वारा सर्वथा वाजिब व न्याय आधारित मांग सरकार द्वारा पूर्ण नहीं किये जाने को लेकर भारी असंतोष व्याप्त है अतः हम आषा करते हैं कि 23 मार्च से पूर्व ही सरकार ग्रामसेवक संवर्ग को 3600 की पे ग्रेड स्वीकृत कर मांगपत्र की समस्त मांगें पूर्ण्ज्ञ करने के आदेष जारी करें ताकि संभावित अनावष्यक टकराव की स्थिति से बचा जा सके साथ ही पूर्व की भांति प्रदेष व जिले के ग्रामसेवक सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर ग्रामीण विकास में अपनी भागीदारी निभा सके।
(मूलाराम पूनिया)
जिलाध्यक्ष
रा.ग्रा.रो.संघ, बाड़मेर