और निजी चिकित्सक जुड़ेंगे प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान से

विडियो कांफ्रेंस में राज्य के मुख्य सचिव ने दिए निर्देश

zप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल सुरक्षित मातृत्व अभियान में और अधिक निजी चिकित्सकों को स्वेच्छा से सेवाएं देने हेतु प्रेरित किया जाएगा। मातृत्व सुरक्षा हेतु पूरे देश में चलाए जा रहे इस महत्वपूर्ण अभियान के तहत बीकानेर में सरकारी के साथ-साथ निजी क्षेत्र की 5 स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ अपनी सेवाएं निःशुल्क दे रही हैं। इस सन्दर्भ में बुधवार को आयोजित विडियो कांफ्रेंस में राज्य के मुख्य सचिव ओ पी मीणा ने इस अभियान को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए मातृ मृत्यु दर में प्रभावी गिरावट लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी जिला कलेक्टर व सीएमएचओ को इस सम्बन्ध में कार्ययोजना तैयार करने और अधिकाधिक निजी चिकित्सकों तथा स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञों को प्रेरित करने के निर्देश दिए। वीसी में राज्य स्तर से शामिल प्रमुख स्वास्थ्य सचिव वीनू गुप्ता व शासन सचिव नवीन जैन द्वारा जिलेवार अभियान की अब तक की प्रगति की समीक्षा भी की गई।
जिला स्तर पर वीसी में शामिल जिला कलेक्टर वेद प्रकाश ने तुरंत निर्णय लेते हुए इसकी कार्ययोजना तैयार करने के लिए अगले सप्ताह मंगलवार को आईएमए, फोगसी इत्यादि चिकित्सकों से सम्बंधित विभिन्न संघों की बैठक बुलाई है। जिला कलेक्टर द्वारा पत्र भेजकर जिले के समस्त प्रधान व अन्य पीआरआई जनप्रतिनिधियों से अभियान में अपना योगदान देने तथा एसडीएम, बीडीओ व सीडीपीओ को अभियान की मोनिटरिंग के लिए लिखा जाएगा। जिला स्तर से वीसी में जिला कलेक्टर के साथ सीएमएचओ डॉ. देवेन्द्र चौधरी, आरसीएचओ डॉ. रमेश गुप्ता व डीपीएम सुशील कुमार शामिल हुए।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
बीकानेर

error: Content is protected !!