फ़िरोज़ खान(राजस्थान)बारां
सीसवाली 17 मार्च । हजरत बाबा फूल पीर शाह रहमतुल्लाह अलैह का उर्स गुरुवार को आयोजित किया गया । उर्स कमेठी के सदर जवाद अली ने बताया कि उर्स में महफ़िल ए कवाली का प्रोग्राम आयोजित किया गया । जिसमें कवाल हबीब अजमेरी द्वारा कलाम पेश किया गया । उर्स सदर ने सभी अतिथितियों की दस्तारबन्दी कर इस्तकबाल किया । जायरीन देर रात तक कव्वाली प्रोग्राम का लुत्फ़ उठाते रहें । गुरुवार को दरगाह पर चादर पेश की । और रात्रि को कव्वाली का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
