सीसवाली में निशुल्क शिविर 19 को

siswali-newsफ़िरोज़ खान
सीसवाली 17 मार्च ।भारत विकास परिषद एवं श्री जगन्नाथ मानव सेवा समिति कोटा जंक्शन द्वारा सीसवाली में 19 मार्च को नाक, कान, गला, नेत्र एवं केंसर निःशुल्क जाँच शिविर आदर्श विद्या मंदिर में आयोजित किया जावेगा । भारत विकास परिषद शाखा सीसवाली के अध्यक्ष बनवारी सोनी ने बताया कि निःशुल्क शिविर रविवार को सुबह 10 बजे से शुरू होगा । शिविर में डॉ विनीत जैन व् टीम द्वारा परामर्श दिया जावेगा । शिविर की तैयारियों को लेकर सुरेश खण्डेलवाल, हेमराज यादव, प्रभुलाल नागर, लेखराज नागर, दिनेश पाराशर आदि तैयारियों में जुटे हुए है ।

error: Content is protected !!